जल्द आयोजित होगी मिस एंड मिस्टर स्टार आफ काशी प्रतियोगिता. हुआ आडिशन
वाराणसी. देवो की नगरी काशी कभी भी प्रतिभाओ से खाली नहीं रही है, इतिहास उठा कर देखा जा सकता है कि काशी ने ऐसी प्रतिभाओं को जन्म दिया है जिसने राष्ट्रीय ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ शहर का ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन किया है. आज भी इस शहर के हर नुक्कड़ पर एक ऐसी प्रतिभा नज़र आयेगी जो राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बना सके मगर सही प्लेटफार्म न मिल पाने के कारण उन प्रतिभाओ का कही न कही दम घुट जाता है. हम एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार करेगे जिससे काशी की प्रतिभाओ को भी उभरने का मौका मिल सके.
उक्त बाते हमसे रंग भूमि ग्रुप आफ आर्ट और फिल्मोनिया इण्टरटेनमेंट के तरफ से आयोजित होने वाली प्रतियोगिता मिस एंड मिस्टर स्टार आफ काशी अतहर जमाल ने ऑडिशन के वक्त बात करते हुवे कही.रंग भूमि ग्रुप आफ आर्ट और फिल्मोनिया इण्टरटेनमेंट काशी में एक प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है जिसका नाम होगा मिस एंड मिस्टर स्टार आफ काशी. इस प्रतियोगिता के लिये रंग भूमि ग्रुप आफ आर्ट और फिल्मोनिया इण्टरटेनमेंट के तरफ से एक ऑडिशन का आयोजन किया गया था जिसमे काशी के युवक और युवतियों ने अपने जलवे बिखेरे.
जमाल ने हमसे बात करते हुवे बताया कि इन सभी के ऑडिशन के बाद शोर्टलिस्ट करके फ़ाइनल लिस्ट तैयार किया जायेगा जिनके बीच इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. जल्द ही हम इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ करेगे. ऑडिशन में प्रमुख रूप से जज की कुर्सी पर रहे बॉलीवुड डांस कोरियोग्राफर कीर्ति सिन्हा, बॉडी बिल्ड़िंग से रहे माता शाह, मिस्टर बनारस 2016 सलमान खुर्शीद, फैशन डिज़ाइनर रुपाली गुप्ता, एस.एस डीजाइनर बुटीक, एवम मीडिया प्रभारी विकास कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे।
सभी प्रतिभागियों ने ऑडिशन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। काशी की गरिमा को ध्यान में रखते हुए सभी प्रतिभागियों ने अपनी अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया। टीम में रही पूजा यदुवंशी, सुष्मिता यादव, नामिता पांडेय, फोटोग्राफी में सचिन ने प्रतिभाओं को भी प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंतर्गत 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसका चयन चयन समिति द्वारा किया गया !!