इस नवाबजादे की शादी में पूर्व PM समेत देश दुनिया की नामी हस्तियां हुईं शामिल

हर्मेश भाटिया.

रामपुर. रामपुर शाही परिवार के दूल्हे-दुल्हन को पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह और पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी समेत तमाम दिग्गज हस्तियों ने दुआओं से नवाजा। नई दिल्ली में जम्मु-कशमीर के मुख्य न्यायाधीश बदरदुर्रेज अहमद खां के आवास पर आयोजिय वलीमे में देश के सभी राजघरानों के अलावा विदेशी राजनायिकों और राजनेताओं का मजमा रहा महमानों ने पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां ‘नवेद मियां’ के बेटे नवाबजादा अली मोहम्मद खां ‘कहवान मियां’ और उनकी बहु शाजली ज़फर को मुबारकबाद के साथ-साथ दुआओं से नवाजा।

पूर्व सांसद बेगम नूरबानो, नवेद मियां, बेगम य़ासीन अली खां, बेगम सबा अली खां, बेगम समन अली खां और नवाबजादा हैदर अली खां ‘हमजा मियां’ ने सभी मेहमानों का इस्तकबाल किया। यहां खास तौर से पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह और पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी भी नजर आए। बता दें कि रामपुर में नबाबों की विरासत के बाद में इस परिवार का सियासत में भी खूब रसूख रहा। हालिया विधानसभा चुनाव में नबाब काजिम अली सपा नेता आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म से हार गए थे। लेकिन उनकी सियासत में नजदीकियां जगजाहिर हैं। इसलिए उनके बेटे के रिसेप्शन में तमाम सियासी हस्तियां जुटीं।

नवेद मियां के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि शादी में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी, उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत , हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा , जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अबदुल्ला। इनके अलावा डा. कर्ण सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री नटवर सिंह, सलमान खुर्शीद, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, आर पी एन सिंह, सलीम इकबाल शेरवानी, ठाकुर अमर सिंह, मोदी ग्रुप के चेयरमैन डा. बीके मोदी, राजमाता पदमिनी देवी, फ़िल्म स्टार शर्मिला टेगोर, जीनत अमान, चन्द्रचूढ़़ सिंह, पूर्व मंत्री एमादुद्दीन अहमद खां, उमंग हठीसिंह, इज्याराज सिंह, सरदार गुरपाल सिंह, जयइन्दर कौर, सरदार असद मोहम्मद खां, बेल्जियम के राजदूत यान ल्युक्स, राका सिंह, साहिबजादा जुलनूर अली अहमद, रंजीत गुप्ता, के पी सिंह देव, अखिलेश सिंह देव, महाराजा ब्रजराज सिंह के अलावा झालावाड़, नाभा, किशनगढ़, धौलपुर, ग्वालियर, बाड़ौदा, जैसलमेर , कोटा और जोधपुर के राज परिवार भी मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *