छात्रवृत्ति आवेदन पत्र अग्रसारित करने की तिथि बढ़ी
अंजनी राय.
बलिया : शैक्षिक सत्र 2017-18 में पूर्वदशम् तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत संशोधित समय-समय सारिणी शासन ने जारी की है। अब 9 से 12वीं कक्षा के लम्बित छात्रवृत्ति आवेदन पत्र 02 जनवरी 2018 तक शिक्षण संस्थान आॅनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित कर सकते हैं। इसी प्रकार दशमोत्तर कक्षा (डिग्री व अन्य कक्षायें) में 03 जनवरी तक छात्रों द्वारा फाइनल प्रिन्ट निकालना एवं संस्था पर जमा किया जा सकता है। शिक्षण संस्थान उसे 06 जनवरी तक आॅनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित कर सकते हैं। छात्र द्वारा आवेदन पत्र नवीनीकरण न करने का कारण संस्था द्वारा आॅनलाइन छात्र के सम्मुख अंकित किये जाने की तिथि 15 जनवरी 2017 तक सभी कक्षाओं के लिए निर्धारित की गयी है।
पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी केके राय ने सभी दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं एवं छात्र-छात्राओं को सूचित किया है कि अग्रसारण से वंचित छात्रवृत्ति आवेदन पत्र आॅनलाइन सत्यापित व अग्रसारित करने के साथ अन्य सम्बन्धित समस्त कार्यवाही समयान्तर्गत पूरी कर ली जाय,। किसी भी सूरत में संस्थान की लापरवाही से कोई पात्र छात्र छात्रवृत्ति से वंचित नहीं होना चाहिए।