सिवान – जागा प्रशासन, सड़क पर खडी बड़ी गाडियों का काटा चालान
सिवान. शहर मे नो पार्किंग में लगी दर्जनो गाड़ियों की चलान कटी गई सीवान शहर में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए परिवहन विभाग ने नया फ़ार्मूला अपनाया है आये दिन रोड पर गाड़ी पार्किंग से हमेशा शहर में जाम की समस्या बनी रहती है अब रोड पे गाड़ी पार्किंग करना महँगा पढ़ सकता है परिवहन विभाग ने सिवान में लागु कार दिया की जो भी गाड़ी रोड पे लगी होंगी उस पे परिवहन विभाग के द्वारा औन द स्पोर्ट फ़ाईन देना होगा नहीं तो परिवहन विभाग के दिये गये समय पे जा के परिवहन विभाग में फ़ाईन भरना होगा फ़ाईन ना भरने पे कोर्ट का चकर लगना पढ़ सकता है गाड़ी मालिक पे एफ़ आई आर दर्ज की जाएगी फिर गाड़ी मालिक को कोर्ट से बेल करना होगा पुरे शहर में आज अफ़रा तफ़री का माहौल बना रहा अब ये देखना होगा की विभाग के नये फ़ार्मूले से जाम से निजात मिलता है या नहीं