उन्नाव में फर्नीचर की दुकान में भीषण आग, मची भगदड़
उन्नाव कोतवाली के व्यस्ततम इलाके छोटा चौराहा स्थित कृष्णा फर्नीचर की दुकान और गोदाम में बुधवार की सुबह भीषण आग लगने से भगदड़ मच गयी। आग बुझाने में लगी 8 दमकल गाड़ियां 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया सकीं। पंजाबी कॉलोनी के रहने वाले विकास मदान और दीपक मदान का छोटा चौराहे पर स्थित तीन मंजिला बिल्डिंग में नीचे शोरूम और दूसरे और तीसरे मंजिल पर गोदाम है। शोरूम, अंडरग्राउंड हाल, फर्स्ट फ्लोर और सेकंड फ्लोर ने फर्नीचर कुर्सी, गद्दा रजाई सोफा आदि रखा गया था। बुधवार की सुबह अचानक दुकान के अंदर से धुएं का गुबार उठने लगा। आसपास के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। कुछ दूर पर स्थित दुकान मालिक के घर जाकर लोगों ने घटना की जानकारी दी।
देखते ही देखते आग ने इतना भयंकर रूप धारण कर लिया की नीचे से ऊपर तक पूरी बिल्डिंग भीषण आग की चपेट में आ गई। बिल्डिंग से निकल रही आग की लपटों और धुएं के गुबार के आगे किसी की नजदीक जाने की हिम्मत नहीं हो रही थी। दमकल की 3 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन लपटों के आगे दमकल के इंतजाम बौने पड़ने लगे। फायर ब्रिगेड के अफसरों ने 5 गाड़ियां और मंगायां। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी लगातार आग बुझाने में लगे थे आसपास के लोग भी मदद में जुट गए।
अंडरग्राउंड गोदाम का सामान सुरक्षित
आगजनी की इस घटना में शोरूम फर्स्ट फ्लोर सेकंड फ्लोर में रखा फर्नीचर का सामान जलकर राख हो गया। अंडरग्राउंड गोदाम में रखे सामान तक आग नहीं पहुंची जिस वजह से यहां रखा काफी सामान सुरक्षित बच गया।
इनवर्टर से हुई शॉर्ट सर्किट
दुकानदार का कहना है कि अंदर रखे इनवर्टर से शार्ट सर्किट होने से आग लगी। उन्होंने बताया कि दुकान की पूरी बिजली अंडरग्राउंड है। सिर्फ इनवर्टर ही ऐसा था जो दुकान के अंदर रखा गया था।
कानपुर से मंगाई गई दमकल
भीषण आग लगी थी कि स्थानीय स्तर पर मौजूद तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां उस पर काबू नहीं पा सकीं। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने कानपुर फोन करके 2 दमकल की गाड़ियां और ग्रामीण इलाके से 5 दमकल मंगाकर आग बुझाने की कोशिश की। 3 घंटे की मशक्कत के बाद 30 दमकल वाहनों में बारी-बारी से पानी भरकर आग को बुझाया गया।
पूरे बाजार में फैली दहशत
फर्नीचर की दुकान में लगी आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि पूरे बाजार में दहशत फैल गई। आसपास में स्थित दुकानों के मालिकों ने भी दुकान खोलकर अपना किमती सामान हटाना शुरू कर दिया। लोगों को डर था कि कहीं आग की तपन की वजह से दीवारें भरभरा कर बैठ ना जाए और बगल में स्थित दुकान में आग लग जाए। किसी तरह से आग पर काबू पाया गया सब लोगों ने राहत की सांस ली।
भीषण लपटों ने किया बेहाल
आग की भीषण लपटों ने आस पास से गुजर रहे लोगों को बेहाल कर दिया। तपन इतनी अधिक थी कि आस-पास इलाके ने गर्मी जैसा माहौल हो गया था। कोहरा होने के बाद भी लोगों को लपट इतनी तेज लग रही थी कि नजदीक खड़े होने में लोगों के हिम्मत छूट जा रही थी। घटनास्थल पर तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।