यूपी में संपत्ति की आॅनलाइन रजिस्ट्री व्यवस्था लागू, 2 दिन में 19 हजार लोगों ने उठाया फायदा
जावेद अंसारी
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में ऑनलाइन रजिस्ट्री की व्यवस्था लागू होने से अब एक क्लिक पर विभाग को पल-पल की जानकारी मिल रही है. नई व्यवस्था लागू होने के बाद 2 दिन में करीब 19 हजार लोगों ने अपने संपत्ति की ऑनलाइन रजिस्ट्री कराई हैं. इसमें 200 से अधिक रजिस्ट्री लखनऊ में हुई हैं. प्रदेश में 15 सितंबर को 9 मंडलों के 40 जनपदों में ऑनलाइन रजिस्ट्री शुरू की गई थी. इसके बाद 5 दिसंबर से इसे पूरे प्रदेश में लागू कर दिया गया.
नई व्यवस्था में लोगों को समस्या न हो इसके लिए निबंधन भवन, उप निबंधक कार्यालयों में हेल्प डेस्क बनाए गए हैं. सहायक महानिरीक्षक, निबंधन एसके त्रिपाठी कहते हैं कि रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन आवेदन में 10 से 15 मिनट और इसके बाद निबंधन कार्यालय में प्रक्रिया पूरी करने में 5 मिनट का समय लग रहा है. इस तरह रजिस्ट्री की पूरी प्रक्रिया सिर्फ 15 से 20 मिनट में पूरी हो रही है. इसके अलावा पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है, जिससे लोगों को राहत मिल रही है.