मोदी के संसदीय क्षेत्र में काम की मांग को लेकर मनरेगा मजदूरों का हल्ला बोल
फावड़े-तसले के साथ आराजी लाईन ब्लाक का घेराव, नहीं मिल रहा है एक साल से काम, बेकार बैठे हैं मनरेगा मजदूर
वाराणसी. रोहनिया आराजी लाईन मनरेगा के तहत काम न मिलने से भुखमरी के कगार पर खड़े राजातालाब तहसील क्षेत्र के आराजी लाईन ब्लाक के दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को मनरेगा मजदूर यूनियन के बैनर तले यूनियन संयोजक सुरेश राठौर के नेतृत्व में ब्लाक का घेराव किया। फावड़े, तसला व कुदाल आदि के साथ ब्लाक दफ्तर पहुंचे मजदूरों ने सेकेट्री प्रधान पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए बीडीयो हेमंत कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर सात सौ पचास से अधिक मजदूरों ने काम के लिए आवेदन कर मनरेगा के अंतर्गत 14 दिनों का काम मांगा। काम की मांग 15 दिनों मे पूरी ना होने पर बेरोजगारी भत्ता के लिए आंदोलन करने की चेतावनी दी।
ग्रामीणों में भारी आक्रोश दिखा उन्होंने सेक्रेट्री व ब्लाक के अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान हुईं सभा में सुरेश राठौर ने कहा कि पूर्व में मनरेगा के तहत मजदूरों द्वारा किये गये कार्य का पैसा समय से नहीं दिया जा रहा है। बार-बार काम का आवेदन पत्र देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
अध्यक्षता कर रहे ज़िला पंचायत सदस्य प्रतिनीधी योगी राज सिंह पटेल ने कहा कि मनरेगा में काम नहीं मिलनें से न केवल गांव का विकास ठप है बल्कि मजदूरों को काम भी नहीं मिल पा रहा है। कई बार गांव के विकास के लिए कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत किया गया लेकिन उसकी स्वीकृत नहीं की जा रही है। इसके लिए प्रशासन द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। यदि यही हाल रहा तो हम बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
संचालन महेंद्र राठौर व धन्यवाद ज्ञापन सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने किया। इस दौरान योगीराज सिंह पटेल सुरेश राठौर राजकुमार गुप्ता महेंद्र राठौर संतलाल विश्वकर्मा गणेश शर्मा छोटू सेवा लाल पटेल उर्मिला विश्वकर्मा रीनू श्रद्धा देई कलावती सोनू अनीता चंदा कविता शीला मीनू कुसुम बिंदु अंजू सुशीला श्यामप्यारी सूरजा फुलबशा कमला मदन मोहन मोती आदि उपस्थित थे।