विधानसभा में बोले आजम खान – लव जेहाद कहुगा तो बुरा लगेगा
आदिल अहमद.
लखनऊ । यूपीकोका पर विधानसभा का आज का सत्र हंगामे भरा रहा. सपा के कद्दावर नेता आज़म खान ने यूपीकोका को काला कानून बताते हुए पाकिस्तान के सैन्य शासकों का उदाहरण देना शुरू किया तो सत्ता पक्ष के सदस्यों ने पाकिस्तान के नाम पर हंगामा शुरू कर दिया और आज़म खान पूरा अपना भाषण भी नहीं बोल सके
लव जिहाद कहूँगा तो बुरा लगेगा
आज एक बार फिर आजम खां ने एंटी रोमियो स्क्वाड के हवाले से लव जेहाद की आपत्ति दर्ज करवाई। इस पर सत्तापक्ष के सदस्य काफी उत्तेजित हो गए। बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि लव जेहाद कहूंगा तो आपको बुरा लगेगा लेकिन आपके बड़े नेताओं का नाम ले लूं तो शर्म से सिर झुक जाएगा। आप जवाब नहीं दे सकेंगे। फिर कड़े विरोध की वजह से आजम बोल नहीं पाये। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने उनसे बोलने को कहा लेकिन, आजम सदन से बाहर चले गए। इसके बाद राम गोविंद चौधरी ने अपनी नाराजगी जताई।
नौ बार के विधानसभा सदस्य का अपमान
आजम खां ने कहा कि नौ बार के सदस्य का अपमान किया गया है। वह कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। अध्यक्ष ने भी माना कि टोकाटोकी गलत थी। हालांकि संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना का कहना था कि सपा सांप्रदायिकता फैला रही है। खन्ना ने कहा कि पत्रकारों का इस कानून से कोई अहित नहीं होगा। इसके पहले जब नेता सदन योगी आदित्यनाथ अपना भाषण देकर सदन से चले गए तो आजम खां ने कहा कि यह परंपरा नहीं रही है। नेता प्रतिपक्ष को सुने बिना नेता सदन का जाना विपक्ष का अपमान है।
मेरा तो नंबर ही नहीं आता अध्यक्षजी
विधानसभा में बसपा के मोहम्मद असलम राइनी ने अपना दुखड़ा सुनाया। प्रश्नकाल में उनका सवाल न लिए जाने पर पीड़ा जतायी। राइनी ने कहा कि उनके प्रश्न का नंबर आते आते कोई बाधा आ जाती है और सवाल अनुत्तरित रह जाता है। पूरे सत्र में उनका सवाल नहीं आया। गुरुवार को भी यहीं हुआ। प्रश्नकाल में अदिति सिंह के बाद राइनी का सवाल आना था परंतु संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना इतना लंबा जवाब दे दिया कि राइनी का प्रश्न नहीं सुना जा सका और प्रश्न काल समाप्त हो गया। राइनी ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि लो आज भी मेरा नंबर नहीं आ सका।