टैंपो और ट्रैक्टर की टक्कर मे दर्जन भर बीटीसी की छात्राये घायल
बलिया ।। रसड़ा कोतवाली अंतर्गत रसड़ा-तिराहीपुर मार्ग के कटहुरा ग्राम के मोड़ पर बुधवार की सुबह ट्रैक्टर की टक्कर से एक टेंपो में सवार दस छात्राएं जख्मी हो गई। इसमें तीन की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे में जहां टेंपो के परखचे उड़ गए वहीं ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
रोहना गांव स्थित मौनी बाबा देवा महाविद्यालय जाने के लिए बीटीसी की छात्राएं रसड़ा से टेंपो पर सवार हुई। टेंपो अभी कटहुरा मोड़ पर पहुंची ही थी कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर से उसकी टक्कर हो गई। टेंपो में सवार छात्रा अमृता पांडेय (22) निवासी बयासी बलिया, अंजली सिंह (23) निवासी परसिया, दीपमाला (24) निवासी मुड़ेरा, रिषु यादव (24) निवासी उचेड़ा-फेफना, प्रतिभा (23) निवासी नवादा गड़वार, कुमारी अनीता (22) निवासी खरम्बर खेजुरी, रागिनी यादव (22) रूपवार पकड़ी तथा दीपा सिंह (22) निवासी नवापुरा सहित चालक मनोज सिंह (40) निवासी मुड़ेरा व उसका सहयोगी संतोष सिंह (23) जख्मी हो गए। दोनों वाहनों की टक्कर देख आसपास के लोग पहुंच गए।
टेंपो मे फंसी छात्राओं को किसी तरह से निकाल एंबुलेंस व अन्य साधनों से रसड़ा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल अमृता, अंजली तथा दीप माला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उधर स्वास्थ्य केंद्र पर अव्यवस्था को देख जनता आक्रोशित हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने किसी तरह से स्थिति को संभाला। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक भाग निकला।