अंतिम स्नान पर्व घर लौट गए श्रद्धालु

कनिष्क गुप्ता 

इलाहाबाद। आज दिनांक 31.01.2018 को माघ मेला 2017-18 के माघ मास का अन्तिम एवं पांचवा मुख्य स्नान पर्व माघी पूर्णिमा सकुशल एवं निर्विघ्न सम्पन्न हुआ है। माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर कल्पवास की एक माह की अवधि समाप्त होने पर कल्पवास कर रहे कल्पवासियों को लेने हेतु उनके परिजनों का आगमन दिनांक 30.01.2018 से ही प्रारम्भ हो गया था।

मौसम गर्म एवं सुहावना होने तथा मेला प्रशासन द्वारा की गयी बेहतर व्यवस्थाओं के कारण स्नानाथियों की संख्या काफी रही। रिपोर्ट लिखने तक (अपरान्ह 4.00 बजे तक) लगभग 55 लाख स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा/यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के पावन संगम तट पर तथा गंगा जी के अन्य घाटों पर स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित कर अपने गन्तव्य की ओर वापस हो रहे हैं। स्नानार्थियों का आगमन निरन्तर बना हुआ है।

सम्पूर्ण माघ मास के सभी 05 स्नान पर्वो पर लगभग 502 लाख स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं के द्वारा गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया गया। माघ मास के सामान्य दिनों में भी लगभग 3.50 लाख प्रतिदिन स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं ने स्नान कर पुण्य का लाभ अर्जित किया। इस प्रकार लगभग 586 लाख स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं, साधु-सन्तों, कल्पवासियों, पर्यटकों द्वारा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया गया।

सुहास एल0 वाई0, जिलाधिकारी, इलाहाबाद, विजय किरन आनन्द, मेलाधिकारी, कुम्भ मेला, आकाश कुलहरि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इलाहाबाद, अतुल सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर), इलाहाबाद, राजीव कुमार राय, प्रभारी अधिकारी माघ मेला तथा पुलिस अधीक्षक, माघ मेला व अन्य मजिस्टेªट तथा पुलिस अधिकारीगण मेला क्षेत्र का भ्रमण कर शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखते हुए स्नान घाटों पर सतत् निगाह रखे रहे।

जिलाधिकारी, इलाहाबाद द्वारा स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने में किये गये सहयोग पर आर्मी, आर0ए0एफ0, पुलिस प्रशासन, नागरिक सुरक्षा एवं सभी कार्यदायी विभागों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अन्तिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर भी इसी तरह तत्परता एवं निष्ठा पूर्वक कार्य करने हेतु निर्देश दिये गये। माघी पूर्णिमा स्नान पर्व को सकुशल एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने में प्रेस प्रतिनिधियों, कल्पवासियों, प्रयागवाल, साधु-सन्तों एवं स्नानार्थियों का भी सहयोग रहा है। मेला क्षेत्र में 4039 महिला-पुरूष व 19 बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया गया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *