बबीना, अकोढ़ी, चरसौनी, देवकली, अटरा मे चला एंटी भूमाफिया अभियान।
विनय यागिक
कालपी(जालौन) एंटी भूमाफिया अभियान के सातवें चरण शनिवार को बबीना, अकोढ़ी, अटरा कला,चरसौनी तथा देवकली मे सरकारी चकमार्ग, खलिहानों, तालाबों, नालियों के दर्जन भर स्थानों मे उपजिलाधिकारी सतीश चंद्र, तहसीलदार सालिकराम, नायाव तहसीलदार हरप्रसाद की मौजूदगी मे अवैध कब्जो को हटाया गया ।तथा भूमि को सार्वजनिक उपयोग के लिये मुक्त की गई।सभी पांचों गांवो मे स्थित भूमि के अवैध कब्जो को पहले से ही चिन्हित कर लिया गया था।सभी ग्रामो मे क्षेत्रीय राजस्व कानूनगों समेत पांच लेखपाल तथा उपनिरीक्षक विजय कुमार सिंह के साथ पुलिस वल मौजूद रहा।बबीना मे राजस्व कानूनगों एवं कदौरा के थानेदार वृजनेश यादव के साथ लेखपाल एवं पुलिस कर्मियों की मौजूदगी रही।अकोढ़ी गांव मे उपजिलाधिकारी सतीश चंद्र , थानाध्यक्ष आनंद सिंह राजस्व कानूनगो , लेखपालों की टीम मौजूद रही।