जारी है ठंड का कहर, कांप रहा है जनजीवन

आजमगढ़ ।। पूरी तरह ठंड के आगोश में समा चुका मौसम गुरुवार को और भी घातक हो उठा। भीषण गलन व प्रचंड शीतलहर का आलम यह है कि जनजीवन कांप उठा। गुरुवार को तापमान न्यूनतम छह डिग्री सेल्सियस व अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम के लुढ़के पारा ने सबको ठिठुरने के लिए मजबूर कर दिया है। सुबह से शाम तक कोहरे की चादर तनी रही। घटते-बढ़ते कोहरे के प्रभाव के बीच भगवान सूर्य आसमान में ही दुबके रहे। पूरे दिन में एक क्षण के लिए भी धूप नहीं निकली। सुबह में तेज पछुआ हवा से गलन में बेतहाशा वृद्धि हुई। पूरे दिन चली हवा ने अनवरत पड़ रही शीतलहर के प्रकोप में और भी वृद्धि कर दी है। भीषण ठंड जानलेवा साबित हो रही है। कड़ाके की ठंड व सर्द हवा के चलते कई की ¨जदगी काल के गाल में समा चुकी है। अस्पतालों में ठंड के शिकार लोगों की भीड़ लगने लगी है।

गर्म कपड़े बेअसर साबित हो रहे हैं। क्या बच्चे, क्या युवा ठंड के कोप से बचने के लिए सभी अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं। ठंड से सड़कों और बाजारों में चहल-पहल नहीं है। बस वही लोग सड़कों पर निकल रहे हैं जिन्हें बहुत जरूरी कार्य करना है। ठंड का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लोग गर्म कपड़े पहनने के बाद भी कंपकपा रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि इस भीषण ठंड को देखते हुए प्रशासन को हाईस्कूल, इंटर कालेज व डिग्री कालेजों की भी छुट्टियां और बढ़ा देनी चाहिए।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *