डीएम ने किया मतदेय स्थलों का आकस्मिक निरीक्षण, कहा कार्यो मे शिथिलता बरतने वाले पर होगी कार्रवाई
आजमगढ़ ।। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रविवार को बूथों पर विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने नगर क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक मतदेय स्थलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान दो मतदेय स्थलों पर सुपरवाइजर के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की। तुरंत बूथ पर पहुंचने के निर्देश के साथ ही चेतावनी दी कि राष्ट्रीय कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता अक्षम्य होगी। यदि 28 जनवरी को पुन: आयोजित विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में कोई अनुपस्थित मिला तो उसके खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र सदर-347 के गांधी गुरुकुल इंटर कालेज भंवरनाथ, एकेपी इंटर कालेज पांडेय बाजार, शिब्ली नेशनल इंटर कालेज व शिब्ली नेशनल पीजी कालेज, अग्रसेन प्राथमिक विद्यालय कटरा, डीएवी इंटर कालेज व डीएवी पीजी कालेज के मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। गांधी गुरुकुल इंटर कालेज व एसकेपी इंटर कालेज के बूथ पर सुपरवाइजर अनुपस्थित मिलीं। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तुरंत पहुंचने के निर्देश दिए।
गांधी गुरुकुल इंटर कालेज बूथ पर बीएलओ (बूथ लेबल अधिकारी) द्वारा अंग्रेजी फार्मेट पर सूचना उपलब्ध न कराए जाने पर जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी सदर प्रशांत कुमार को निर्देश दिए कि बीएलओ की अलग से बैठक कर उन्हें सारी जानकारी से अवगत करा दिया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य के दौरान अधिक से अधिक नाम बढ़ाने के फार्म भरे जाएं जिससे पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल किया जा सके। साथ ही परिवर्धन व विलोपन के भी फार्म अवश्य आएं। निर्देशित किया कि किसी भी मतदाता पुनरीक्षण दिवस पर बूथों पर परिवर्धन व विलोपन शून्य नहीं होना चाहिए। इस मौके पर तहसीलदार सदर हेमंत कुमार व अन्य राजस्व कर्मी थे। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र मुबारकपुर-345 में 385 बूथ हैं। मतदाता पुनरीक्षण के विशेष अभियान के तहत मुख्य राजस्व अधिकारी आलोक वर्मा ने कई मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया और बीएलओ व संबंधित निर्वाचन कर्मियों को आवश्यक जानकारी दी।