कटान पीडितो के समर्थन में आई कांग्रेस, कांग्रेस नेता विनोद सिंह ने दिया धरना
संजय राय.
रामगढ़ (बलिया) शनिवार को ग्राम पंचायत केहरपुर के पुरवा श्रीनगर के कटान पीड़ितो ने 2016 मे गंगा की कटान मे बिलिन घरो के गृह अनुदान राशि आज तक नही मिलने के बीरोध मे सुघर छपरा ढाले पर कांग्रेस नेता विनोद सिंह की अध्यक्षता मे धरना पर बैठ गए। कटान पीड़ितो ने कहा कि अगर कोई अधिकारी आज हमारी बाते नही सुनता है।तो हम अनिश्चित कालीन आमरण अनशन गृह अनुदान राशि मिलने तक जारी रखेगें ।
तथा आक्रोशित कटान पीड़ितो का कहना था कि जब तक हम कटान पीड़ितो को गृह अनुदान राशि नही मिल जाती तब तक हम सब सांसद आदर्श ग्राम केहरपुर का कोई भी बिकास कार्य योजना नही होने देंगे। कटान पीड़ितो को सम्बोधन करते हुए कांग्रेस नेता बिनोद सिहं ने कहा कि हम आप सब के गृह अनुदान राशि के लिए शासन प्रशासन को अब तक 6 बार पत्र लिख कर भेजा लेकिन हर बार आश्वासन ही मिला ।
पांच घन्टे के धरने के बाद एस डी एम बैरिया राधे श्याम पाठक ,सी ओ बैरिया उमेश कुमार यादव ,कटान पीड़ितो के बीच पहुचे ।एस डी एम बैरिया ने कटान पीड़ितो को काफी मशक्कत के बाद समझाया और 22 जनवरी तक के आश्वासन के बाद कटान पीड़ितो ने अनिश्चित कालीन धरना समाप्त किया। एस डी एम बैरिया के आश्वासन को स्वीकार करते हुए कांग्रेस नेता बिनोद सिह ने कहा कि अगर 22 जनवरी तक कटान पीड़ितो को गृह अनुदान राशि नही मिला तो हम सभी कटान पीड़ितो के साथ 23 जनवरी से अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठेगे