लिये जायेंगे मुद्रा योजना के पात्र अभ्यर्थियों के ऋण आवेदन पत्र
अंजनी राय
बलिया।। उप आयुक्त उद्योग शिव लाल ने बताया है कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना वर्ष 2017- 18 के अंतर्गत पात्र अभ्यर्थियों के ऋण आवेदन पत्र लिए जाएंगे उन्होंने बताया कि उक्त योजना अंतर्गत 50हजार से 10लाख तक के वित्तीय संस्थाओं/ बैंकों द्वारा प्रदान करने की व्यवस्था है !
उन्होंने कहा कि इच्छुक युवक-युवतियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र बैंक को भेजते हुए उसकी एक प्रति 5 फरवरी 18 सायं 5:00 बजे तक कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र में किसी भी कार्य में दिवस मे जमा कर सकते हैं ।बताया इसके लिए व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए, अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड व पैन कार्ड के साथ शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र दो पासपोर्ट साइज की फोटो जाति एवं निवास पत्र व स्थापित व्यवसाय प्रोजेक्ट की रिपोर्ट एवं मशीन एवं अन्य उपकरण का कोटेशन भी देना होगा उन्होंने बताया कि विस्तृत विवरण www.mudra.org.inपर उपलब्ध है ।