सभी अगर सहयोग प्रदान करें तो निश्चित ही गांव खुले में शौचमुक्त होगा – डीएम
मऊ ।। केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को लेकर प्रशासन गंभीर है। जनपद एवं विकास खंड पर कार्यरत समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, खंड प्रेरक एवं समुदाय संचालित संपूर्ण स्वच्छता विधा के अंतर्गत प्रशिक्षित सुगमकर्ता (स्वेच्छाग्रही) की बैठक जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद को खुले में शौचमुक्त बनाए जाने हेतु सभी लोग जन आंदोलन के अंतर्गत सहयोग प्रदान करेंगे तो निश्चित रूप से गांव खुले में शौचमुक्त होगा। यूनिसेफ के मंडल समन्वयक प्रभात ने उपस्थित अधिकारियों के समक्ष समुदाय संचालित संपूर्ण स्वच्छता विधा के अंतर्गत किस प्रकार की ट्रिगरिंग की जाती है उसकी जानकारी दी। जिला स्वच्छ भारत प्रेरक मनीष दुबे ने अब तक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनांतर्गत की गई प्रगति पर प्रकाश डाला।
जिलाधिकारी ने समस्त उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिया कि आप अपने संबंधित ग्राम में प्रतिदिन जाकर सुगमकर्ता (स्वच्छाग्रहियों) का सहयोग प्रदान करते हुए जनमानस में जनपद को खुले में शौचमुक्त कराने हेतु जन जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे तथा शौचालय बनवाने में भी अपना योगदान देंगे। बैठक में जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, परियोजना निदेशक बीबी सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी शेषदेव पांडेय, सीडीओ डा. सतीश कुमार सिंह, बीडीओ सहित स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।