दो आभूषण की दूकान का ताला तोड़कर चोरो ने किया अपना काम, ग्रामीणो ने हाइवे पर रोकी रफ्तार
बलिया।। बैरिया थाना क्षेत्र के शिवनटोला चट्टी पर शुक्रवार की रात चोरों ने कोहरे के बीच दो आभूषण की दुकानों का ताला तोड़कर उसमें रखे नकदी समेत लाखों रुपये गहने चुरा लिए। इस घटना से आक्रोशित दुकानदार व ग्रामीणों ने एनएच-31 पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। दुकानदारों ने इस संबंध में तहरीर पुलिस को दे दी है।
शिवनटोला निवासी विष्णु सोनी व शशिकांत सोनी गांव की चट्टी पर आभूषण की दुकान है। दुकानदार प्रतिदिन की भांति शाम को दुकान बंद कर अपने घर चले गए। इसी बीच रात को कोहरे के बीच दोनों दुकानों का ताला चोरों ने तोड़ दिया। इसमें चोर विष्णु की दुकान से सौ ग्राम सोना, सात किलोग्राम चांदी व दो लाख नकदी निकाल लिए। साथ ही शशिकांत की दुकान से चोरों ने दो लाख पचास हजार रुपये के गहनों सहित 60 हजार नकदी चुरा लिए। सुबह चट्टी के लोगों की नजर टूटे तालों पर पड़ी। इसकी जानकारी पाते ही दोनों दुकानदार तत्काल मौके पर पहुंच गए।
दुकानों के अंदर की स्थिति देख दोनों अवाक हो गए। इसकी खबर लगते ही काफी संख्या में लोग जुट गए। इस चोरी की घटना से हर कोई आक्रोश में आ गया। इसके बाद पुलिस विरोधी नारे लगाते हुए एनएच-31 पर लोगों ने जाम लगा दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसकी सूचना पाते ही एसडीएम राधेश्याम पाठक व क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार यादव पहुंच गए। इन अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता करते हुए एक पखवारे के अंदर मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया।