जीवन और मौत के बीच बीएचयू में जूझ रही बबीता हमलावर देवर पुलिस हिरासत में
उमेश गुप्ता.
बलिया : बिल्थरा रोड बीएचयू वाराणसी में जीवन और मौत के बीच में जूझ रही ग्राम मझौवा निवासिनी बविता गोंड (35) पत्नी श्याम विहारी का इलाज जारी है। वायीं कान के पास कुल्हाड़ी से लगे गम्भीर चोटों का बीएचयू में सर्जन द्वारा शनिवार को सफल आपरेशन किया गया। बबिता गोंड के पति की माने तो उसे अभी होश नही आया है इसमें अभी एक दो दिन का समय लग सकता है। बबिता का हमलावर देवर विनोद उभांव थाने में कुल्हाड़ी के साथ खुद आत्म समर्पण कर दिया था। जो समाचार लिखे जाने तक पुलिस हिरासत में बना हुआ है। घटना के 24 घंटे बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है। क्योकि लिखित तहरीर पीड़ित पक्ष ने अभी तक नही दिया है.
पुलिस ने इस प्रकरण में तहरीर के अभाव में मुकदमा दर्ज नही की है। जबकि बबिता का हमलावर कुल्हाड़ी के साथ घटना के तत्काल बाद उभांव थाने स्वयं आत्म समर्पण कर दिया। और समाचार लिखे जाने तक वह पुलिस हिरासत में बना हुआ है। ज्ञातब्य है कि उक्त घटना शुक्रवार की दोपहर में हुयी थी और बबिता को सीएचसी सीयर से चिकित्सक द्वारा गम्भीर अवस्था में बलिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था। बलिया सदर अस्पताल से भी बबिता को बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया।