किदवई नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
कानपुर किदवई नगर थाना अंतर्गत के ब्लाक में कई सालों से चल रहा था नकली दवाइयों का काला काराबोर जिसका पुलिस ने किया भांडाफोड़ एस एस पी कानपुर अखिलेश कुमार मीणा के नेतृत्व में आज स्वाट टीम के प्रभारी त्रदीप यादव और उनके जबाज़ सिपाहियों ने आज किदवईनगर के के ब्लॉक पर नकली दवाइयों का जखीरा पकड़ा पकड़ी गई दवाइयों की कीमत लगभग 40 लाख के ऊपर बताई जा रही है।
स्वाट टीम प्रभारी के मुताबिक यह खेल सालो से चल रहा था। आज स्वाट टीम के सिपाही सुबह से ही दवाइयों को पकड़ने में लगे थे स्वाट टीम को जानकारी प्राप्त होते ही स्वाट टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली दवाइयों का जखीरा पकड़ा और माल को जब्त कर लिया। जिसमे से कुछ दवाइयां काफी महंगी बताई जा रही है स्वाट टीम प्रभारी ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बताया कि इस गोरखधंधे में कुछ शातिर अपराधियों की भी सांठ गांठ होने की असंका है जिसके कारण पिछले कई वर्षों से ये गोरखधंधा चल रहा है और वो शातिर अपराधी जल्द ही पुलिस की हिरासत में होंगे वहीं समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी की जानकारी नही प्राप्त हुई है. इस सफलता में स्वाट टीम के कांस्टेबल देवी सिंह, विनय कुमार, राम दिनेश सिंह, मो. कलीम, अजय सेंगर, प्रदीप शामिल रहें