गोला में हुए लिटिल वर्मा अपहरण कांड का खुलासा, 3 अभियुक्त गिरफ्तार कर भेजे गए जेल

फारुख हुसैन 

लखीमपुर (खीरी). बीते मंगलवार को थाना गोला खीरी के मोहल्ला अंबेडकर पार्क के समीप के निवासी कमलेश वर्मा पुत्र हरद्वारी लाल वर्मा के नौ वर्षीय पुत्र लिटिल वर्मा घर से स्कूल के लिए जाते समय रिक्शे से कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उतारकर बहला-फुसलाकर लाल रंग की पल्सर बाइक से अपहरण करने की घटना को अंजाम देने और फिर अचानक बढे पुलिस दबाव के बाद बच्चे को गन्ने के खेत में छोड़ कर फरार हुवे अपराधीयो को पुलिस ने आज धर दबोचा.

घटना के सम्बन्ध में गोला कोतवाली के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत हुआ था, इस घटना को अंजाम देने वाले शातिर युवकों पर पुलिस अधीक्षक डॉ एस चिनप्पा की नजर टेढ़ी हो गई और उन्होंने निर्देशित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस गोला कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक यदुवीर सिंह एवं स्वाट उपनिरीक्षक शिवकुमार सिंह को बागडोर दे आरोपियों की जल्द गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किया था. आज इस संगीन घटना के सफल अनावरण में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशानुसार स्थानीय पुलिस की गठित की गई टीम नेसफल अनावरण करते हुवे घटना को अंजाम देने वाले मास्टर माइंड रवि वर्मा पुत्र रतिराम निवासी भूतनाथ गोला खीरी सहित अन्य साथी संदीप पुत्र कृष्णा निवासी बोझिया मैलानी को लाल रंग की पल्सर सहित अलीगंज नहर पुल के पास ग्राम बखारी से पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बरामदगी सामान के साथ तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।

बरामदगी
1:घटनाक्रम में प्रयुक्त लाल रंग की पल्सर बाइक
2:एक तमंचा 12बोर
3:एक जिन्दा कारतूस 12बोर
4:तीन मोबाइल फोन
5:एक खोका कारतूस 12बोर

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *