6 साल की बच्ची के सामने ही रेत डाला पूरे परिवार का गला
बांदा। जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां हत्यारों ने एक ही परिवार के चार सदस्यों को मौत के घात उतारा डाला। इसमें एक गर्भवती महिला समेत दो मासूम बच्चों की गला रेत कर हत्या कर दी गई। परिवार में सिर्फ दो बच्चे ही हत्यारों के कहर से बचे हैं, जिनमें एक 6 साल की चश्मदीद भी शामिल है।
दरअसल, मामला बांदा मुख्यालय में कताईमिल रोड पर स्थित छोटा का पुरवा में हुआ है। मृतक किसान था और दूध का कारोबार करता था। आज सुबह महादेव यादव उसकी पत्नी चुन्नी, 10 वर्षीय बेटा पवन और 8 वर्षीय राजकुमार का शव उसी के घर में बरामद हुआ। मृतक के परिवार में सिर्फ दो बच्चे ही हत्यारों के कहर से बचे हैं, जिनमें एक 6 साल की बच्ची चश्मदीद बताई जा रही है। बच्ची को पुलिस ने अपने कस्टडी में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजन हत्या के बारे में कुछ भी बताने में असमर्थ है, तो वहीं पुलिस इस पर पारिवारिक विवाद में की गई वारदात की आशंका जता रही है।
मृतक के परिजनों ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप
हत्यारों ने धारदार हथियार से एक ही परिवार के सदस्यों की गला रेत कर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारीयों ने फोरेंसिक टीम सहित मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटना की चश्मदीद गवाह एक बच्ची को पुलिस ने अपनी निगरानी में ले रखा है और हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और काफी देर तक शवों को ले जाने से रोके रखा।
गिरफ्तारी होने तक पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार
मृतक के परिजन पड़ोसियों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और हत्यारों की गिरफ्तारी होने तक शव पोस्टमार्टम के लिए देने से इंकार कर दिया। लोगों का आरोप था कि पुलिस पूरी तरह निष्क्रिय है और रात्रि गश्त भी महज़ औपचारिकता है, जिसके चलते आम आदमी सुरक्षित नहीं है। मौके पर पहुंचे बांदा सांसद भैरोप्रसाद मिश्रा ने किसी तरह परिजनों को समझाकर मामले को शांत कराया।
पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
सांसद भैरोप्रसाद मिश्रा ने भी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने और रात्रि गश्त के निर्देश दिए हैं, साथ ही मामले को मुख्यमंत्री तक ले जाने का पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है। कार्रवाई की जाएगी। वहीं डीआईजी ज्ञानेश्वर तिवारी का कहना है कि पति पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी गई है। इसमें प्रथम दृष्टया से लगता है कि रंजिश के चलते ही हत्या कर दी गई है। पुलिस दबिश दे रही है। देखकर लग रहा है कि धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा। कार्रवाई की जा रही है।