जमीन पर लेटे मरीज को देख सीएमएस पर भङकी राज्यमंत्री
बलिया।। जिले में पहुंची प्रदेश सरकार की महिला व बाल विकास राज्यमंत्री स्वाति सिह ने रविवार को जिला अस्पताल व मंडी समिति का औचक निरीक्षण किया। सुबह मंत्री ने तिखमपुर स्थित मंडी समिति की स्थिति देखी। इस दौरान कई जगह जलजमाव व गंदगी देख मंत्री भड़क गईं और संबंधित अधिकारियों व र्किमयों को कड़ी फटकार लगाईं। उन्होंने इसमें तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिए। इसे लेकर मंडी में हड़कंप की स्थिति रही। यहां से मंत्री अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में पहुंची। यहां मरीजों से मिलकर इलाज के बारे में जानकारी लीं।
इस दौरान इमरजेंसी और मेडिकल वार्डों में भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हाल-चाल जानी और इलाज के बारे में जानकारी ली। वही मरीजों से अस्पताल से दवा और भोजन मिलने के बारे में पूछा। इस पर मरीजों ने बेहतर इलाज होने और समय से भोजन मिलने की बात कही। निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी के सामने बिना स्ट्रेचर के जमीन पर पड़े एक मरीज के बारे में पूछा जिसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया था। इस पर मंत्री ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और प्रभारी सीएमएस डा.एस प्रसाद को फटकार लगाते हुए उसे जल्द ही स्ट्रेचर उपलब्ध कराने और एंबुलेंस से वाराणसी भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिले के स्वास्थ्य सेवाओं में पहले से सुधार का दावा करते हुए शासन से अन्य सहायता मुहैया कराने के आश्वासन दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह, आदि मौजूद थे।