अन्ना पशुओ के कारण हुआ आपसी दो गावो में खुनी विवाद, एक की मौत
विनय यागिक
कालपी (जालौन) अन्ना पशुओं के खेत में हांकने को लेकर कालपी थाना क्षेत्र के सीपावर्ती दो ग्रामों के कृषक भिड़ गए । इस हमले में लमसर गांव के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई । जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचार के अनुसार लमसर गांव के निवासी वादी माधव सिंह ने आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है कि धमना गांव के आरोपियों रामशरण, राम स्वरूप, कृपाराम, वीर सिंह, बाबू सिंह, रमेश, सुंदर कोटेदार तथा राम पाल के पुत्र न जान से मारने की नियत से लाइसेंसी तथा अवैध असलहों से गोली चला दी। हमलावरों की गोलियों से अनुपम यादव 22 वर्ष की मौत हो गई। तथा सुधीर यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर धारा 302/ 307/ 504/ 147/ 148 आई पी सी के अंतर्गत मुकदमा कायम कर लिया गया। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई है। तथा संभावित ठिकानों में दबिश दी जा रही है ।