कालपी (जालौन) की कालीन बुनकर महिला को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित, क्षेत्र में ख़ुशी की लहर
विनय यागिक
कालपी (जालौन) कालीन की बुनकरी के कार्यों में अपने हुनर का जलवा दिखाने वाली कालपी की महिला उद्यमी शमशीदा बेगम को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सम्मानित किया गया है। सम्मान पाकर कालपी के उद्यमियों के चेहरे में मुस्कान फैल गई है।
कस्बा कालपी के मोहल्ला राम चबूतरा नई बस्ती निवासी हाजी अहसान की 45 वर्षीय पत्नी पिछले 30 वर्षों से कालीन के बुनकर उद्योग से जुड़ी हुई है। तमाम लड़कियों को प्रशिक्षित करके उन्होंने कालीन की बुनकरी का काम सिखा कर स्वावलंबी बनाया है। हाथ से बनी कालीन का चयन प्रदेश स्तर पर होने पर शमशीदा बेगम को उद्योग विभाग के द्वारा सम्मान देने का निर्णय लिया गया था। इसी को मद्देनजर रख उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय के तत्वाधान में लखनऊ के शहीद पथ स्थिति अवध शिल्प ग्राम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
समारोह में राजपाल राम नाईक की मौजूदगी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उद्यमी संमशीदा बेगम को पुरस्कार एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहां कि बुंदेलखंड में उद्योगों की स्थापना के लिए सरकार गतिशीलता से कदम उठाएगी। समारोह में उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य, सत्यदेव पचौरी , मुख्य सचिव राजीव कुमार , जिला जालौन उद्योग विभाग के उपायुक्त अमित कुमार सिंह, हाजी एहसान समेत उद्यमी मौजूद रहे.l