नही हो पा रही नालियों की सफाई, ऊपर से बह रही गंदगी दे रही बीमारियों को न्योता
कौशाम्बी. जनपद में नालियो की समस्या हमेशा से सामने आ रही है। कही नाली का निर्माण नही है और कही निर्माण है तो निरंतर सफाई नही हो पाती। जनपद कौशाम्बी के मूरतगंज कस्बे के हाल बयाँ कर रहा नालियो की समस्या को, यहॉँ आये दिन नाली ब्लोक हो जाने से व्यापारियों के दुकान के सामने गन्दगी और गंदा पानी भर जाता है जो विभिन्न प्रकार की बीमारियों को खुली दावत देता है।
यहां नालियों का ये हाल है कि 7 फिट गहरी होने के बावजूद भी गंदगी ऊपर से बह रही है। ऐसी स्थिति में व्यापारियों व कस्बा निवाशियों का रहना दुशवार हो रहा है। व प्रतिदिन कस्बा निवाशी व व्यापारी गंदगी के कारण डेंगू, मलेरिया इत्यादि बीमारियों से त्रस्त रहते है। जानकारी हुई कि कई बार इन नालियो की सफाई के बावजूद भी कोई निष्कर्ष नही निकल पाया है।