मरुआ पश्चिम समिति चुनाव – 2 नामांकन वापसी के 7 प्रत्याशियों के बीच होगा घमासान
फारुख हुसैन
पलियाकलां-खीरी। मरुआ पश्चिम किसान सेवा सहकारी समिति पलिया में संचालक पद हेतु चुनाव हेतु नामांकन वापसी के दिन सरखना व पलिया से क्रमशः सर्वेश देवी एवं अशोक कुमार मिश्र व मालिनिया से इन्द्रजीत सिंह के नाम वापसी होने से जहां सरखना क्षेत्र में मात्र शशि शुक्ला के एकमात्र प्रत्याशी शेष होने पर चुनाव की परिस्थितियां समाप्त हो गई वहीं पलिया क्षेत्र से शेर चुनाव निशान के साथ मुन्नालाल अपने प्रतिद्वंद्वी राजेन्द्र प्रसाद चुनाव चिन्ह कार से कड़े मुकाबले में है तो वहीं मालिनियाँ में घनश्याम का शेर व विशाल की कार में मुकाबले के साथ फरसहिया में अमर सिंह शेर, अवधेश कुमार मौर्या कार व संजय पाल अलमारी चुनाव निशान के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।
29 जनवरी को प्रातः 09 बजे से सायं 03 बजे तक मतदान व ततपश्चात मतगणना आंरभ होने से लेकर परिणाम घोषणा तक निर्वाचन कार्य जारी रहने की सूचना देते हुए उन्होंने उपभापति/सभापति आदि चुनावों को 30 जनवरी को नियमानुसार करवाये जाने की जानकारी निर्वाचन अधिकारी के के गुप्त ने दी है।नामांकनों के दौरान समिति सचिव विष्णु कुमार, मुख्य आंकिक चन्द्रकुमार मिश्र, पंचायत सचिव अमित सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल प्रशासनिक व सुरक्षा व्यवस्था हेतु मुस्तैद रहा। शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया में भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार का सराहनीय योगदान देखा गया। नामांकन वापसी के दौरान रणधीर सिंह, मण्डल महामंत्री सतीश चौधरी आदि मौजूद रहे।