प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ लखीमपुर में सपा का हल्ला बोल
लखीमपुर खीरी//निघासन – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उदयभान सिंह यादव के नेतृत्व में निघासन तहसील मुख्यालय पर धरना दिया गया व उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में प्रदेश का किसान बेहाल, विफल कानून व्यवस्था हैं. सिंह ने आये हुये समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता व क्षेत्र से आई हुई सैकड़ों जनता को भी अवगत कराया।
उदयभान ने बताया की सरकार के मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रीगण अपने भाषणों में किसान के कल्याण की अनेक योजनाओ व कार्यकर्मो की घोषणा दिन प्रतिदिन करते आ रहे है परन्तु वास्तव में धरातल पर किसानों के लिए कोई भी लाभकारी कार्य नही हुआ है। आलू की खरीद का वादा सरकार द्वारा सत्ता संभालते ही मार्च 2017 में किया गया था परंतु वादा खोखला निकला।और किसान आलू सड़को पर फेकने को मजबूर हो गया। धान की अच्छी उपज होने से किसानों के धान को विचौलियों द्वारा खरीदा जा रहा है। सरकारी खरीद विचौलियों द्वारा कराई जा रही है किसानों को धान ओने पौने दाम पर बेचना मजबूरी हो गई है।
वास्तव में भाजपा की सरकार विकास विरोधी होने के साथ किसान विरोधी सरकार है।किसानों के आक्रोश के प्रति समाजवादी पार्टी उदासीन नही रह सकती । जिसके कारण प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुये आज 27 जनबरी 2018 को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उदयभान व निघासन विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष डॉ निसार अहमद के नेतृत्व में लखीमपुर-खीरी की तहसील निघासन में किसानों व कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर समाजवादी युवजन सभा विधानसभा महासचिव शाहनवाज खान , असलम अंसारी,भंडारी यादव, मसरूर खान, ओमकार सिंह, मुजफ्फर अली, ध्रुव कुमार मौर्य, आरिफ खान,ओमप्रकाश जयसवाल,निर्दोष यादव, राकेश यादव, व अन्य समाजवादी कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे।