बी पी एस उपवन के फूल है हम, हमको खुश्बू फैलाना है

संजय ठाकुर

मऊ : मधुबन पांति रोड स्थित बी पी एस पब्लिक इण्टर कालेज का नवम वार्षिक महोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य आतिथि के रूप में प्रधानाचार्य, तपेश्वरी देवी ई० का० डा. दिनेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष मा० शि० प० उ० प्र०  रामजन्म सिंह सहित उपस्थित अन्य अतिथियों ने माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया

तत्पश्चात सरस्वती वंदना ‘हे स्वर की देवी माँ, वाणी में मधुरता दो’ की मनोहर प्रस्तुति शिवांगी, पूजा, अर्चना, आँचल द्वारा की गयी। विद्यालय पर उपस्थित अतिथिगण के लिए पूजा ने अपनी गीत ‘आपका स्वागत है श्रीमान, बड़े भाग्य जो आप बने हैं हम सबके मेहमान ‘ की प्रस्तुति कर उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा-२ के छात्र शिवम चौहान ने जब अपनी गीत ‘छोटी सी प्यारी-प्यारी सी खुशियां बांटिये’ की प्रस्तुति की तो प्रांगण तालियों से गुंज उठा। चहुओर उसके आत्मविश्वास एवं दिल को छू जाने वाली प्रस्तुति की चर्चा रही।

वही श्रेया मिश्रा ने अपनी गीत ‘ मेरी बहिनों, बेटों से तुम कम नही हो’ के मध्यम से समाज मे ब्याप्त बेटा-बेटी के बीच बढ़ती खाई पर प्रकाश डाला। वही शिवांगी ने अपने गीत ‘ हम जिसका ख्वाब सजाएं हैं वह सुर्ख सवेरा आयेगा’ के माध्यम से नये भारत की तस्वीर खींचा। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डा० वसर अपने गीतों व सायरी के माध्यम से समाज मे व्याप्त तमाम प्रकार की कुरीतियों पर कुठाराघात किये तथा सलमान घोसवी ने अपने शेरो शायरी के माध्यम से महफ़िल में समा बांधा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक श्री रामनारायण सिंह ने कहा कि यह विद्यालय प्रतियोगी परीक्षाओं में अपने दमखम के लिए जाना जाता है और आगे हमारा प्रयास रहेगा कि बी० पी० एस० के विद्यार्थियों को अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सफलता दिलायी जाए।

मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चें बेहतर तरीके से शिक्षा हाँसिल करें तथा सतत परिश्रम करते रहें क्योंकि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता और कोई भी सफलता शार्ट-कट से नहीं मिलती। विशिष्ट अतिथि ने विद्यालय के प्रतियोगियों एवं छात्र-छात्राओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं रंगारंग कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को धन्यवाद दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मनोज सिंह, सुरेंद्र सिंह, गुफरान, अजय गुप्ता, चंद्रिका यादव, हिसामुद्दीन आदि उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *