पटना – मिला लावारिस हालत में करोडो का जाली स्टाम्प
अनिल कुमार.
नये साल में पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । पुलिस को सफलता उस वक्त हाथ लगी जब एक युवक झोला लेकर ऑटो पर चढ़ रहा था । पटना पुलिस अभी शराबबंदी के कारण झोला लेकर चलने वालों पर विशेष निगरानी कर रही है। इस कारण पुलिस इस झोला में भी शराब ही समझ कर उस युवक को ऑटो पर से उतरवाया और जब झोला खोलने की बात हुई तो उस युवक ने पुलिस को बताया कि पास के दुकान से चाकू लेकर आता हूँ तब झोला खोलकर देख लिजीएगा इसमें जरूरी सिर्फ कागजात हैं । पुलिस उसके झाँसे में आ गयी और वह युवक फरार हो गया।
पुलिस ने जब झोला खोला तो दंग रह गई, उसमें भारी मात्रा में नन ज्यूडीशियल स्टाम्प पाये गयें । हर स्टाम्प पाँच सौ रूपया का है। कुल 3310 शीट बरामद हुए। सारे स्टाम्प नकली हैं। स्टाम्प में होलोग्राम भी नहीं है और न ही गोंद लगा है । इस बरामदगी से पहले भी पटना में सन् 2013 में कंकड़बाग, पत्रकारनगर और बहादुरपुर इलाकों में पटना पुलिस ने छापेमारी कर करीब सौ करोड़ के जाली स्टाम्प बरामद किया था । आये दिन पटना में जाली स्टाम्प का बरामदगी इस बात का प्रमाण है कि राजधानी में किसी प्रिंटिग प्रेस में इसकी छपाई भारी पैमाने पर हो रही है और यह सब जाली स्टाम्प की सप्लाई पूरे बिहार के ग्रामीण इलाकों में की जाती है ।