कानपुर – प्रदेश सरकार पर सपा ने किया “हल्ला बोल”

मोहम्मद ज़ैद

कानपुर : शिक्षक पार्क में अखिलेश यादव (राष्ट्रीय अध्यक्ष स.पा.)के निर्देश प्रदेश की जन विरोधी नीतियों एवं आलू किसानों की बेहाली को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन करके नगर के सपा कार्यकर्ताओ ने अपना दमखम दिखाया, इस अवसर पर वक्ताओ ने कहा कि आलू की खरीद का वादा सरकार द्वारा सत्ता संभालते ही मार्च 2017 में किया गया था।आज किसान आलू फेकने के लिए मजबूर हो गया है। लागत दाम भी न मिलने से कोल्ड स्टोर से निकासी नही हो रही है,नई उपज आ गयी है। किसानों द्वारा खेती की सिंचाई के लिए अपने निजी नलकूप लगाए गए है ।समाजवादी सरकार में बिजली की सिंचाई के नलकूपो के लिए 800 से 1000रु प्रति 10 हार्स पावर अर्थात दो गुना कर दिया गया है सरकार का यह निर्णय किसान विरोधी है।

विरोध इस बात का भी दर्ज हुआ कि गन्ना किसानों को गन्ना मूल्य अभी तक नही मिल पाया है वर्ष 2017 का गन्ना पेराई के समय का लगभग 1500 करोड़ रु अभी भी बकाया है तथा वर्तमान वर्ष 2018 की पेराई के समय का इस समय लगभग 2000 करोड़ रु बकाया हो गया है। प्रदेश में बिगडती कानून व्यवस्था पर भी सपा कार्यकर्ताओ और नेताओ ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथो लेते हुवे कहा कि कानपुर महानगर में एक दिन में चार से पाँच हत्यायें हो रही है। शहर में संवासिनी ग्रह में संवासिनी की हत्या, कचहरी में वकील के चैम्बर में वकील की हत्या, व्यापारी की हत्या, पत्रकार की हत्या आदि कई उदहारण है, जिसे कानपुर नगर का प्रशासन रोकने में असफल साबित हो रहा है।

सरकार द्वारा व्यपारियों पर GST लगाकर कानपुर शहर का सारा वयापार चौपट हो गया है। छोटे व्यपारियों की की हालत ज़्यादा खराब हो गयी है वयापार न होने के कारण छोटे छोटे व्यपारियों की हालत बंदी की कगार पर पहुच गया है छोटे-छोटे व्यापारी आत्म हत्या करने को मजबूर है।

धरना प्रदर्शन में अब्दुल मोइन खान नगर अध्यक्ष, हाजी इरफान सोलंकी विधायक सीसामऊ, अमिताभ बाजपेयी विधायक आर्यनगर, जगदेव सिंह यादव पूर्व मंत्री, हाजी मोहम्मद हसन रूमी, माया गुप्ता के आदि के साथ हजारो की तयादात में सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *