कालपी(जालौन) – 6534 बच्चों को पहले दिन पोलियो की दवा पिलाई गई
विनय यागिक
कालपी(जालौन).रविवार को कालपी नगरीय क्षेत्र मे स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा चलाये गये पल्स-पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के अन्तर्गत 6534 बच्चों को पहले दिन रविवार को पोलियो की दवा पिलाई गई।पोलियो वूथो का उपजिलाधिकारी सतीश चंद्र के द्वारा निरीक्षण करके स्वास्थ्य कर्मचारियों को जरूरी हिदायत देकर पोलियो मुक्त करने का संदेश दिया।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी के अधीक्षक डा.मुलायम सिंह राजपूत के मुताबिक 33 वूथो मे कर्मचारियों के द्वारा दवा दिलाई गई।जिससे 5 ट्राजिटं वूथ शामिल थे।आब घर-घर जाकर पोलियो की दवा बच्चों को पिलाई जायेगी।डा.उदय कुमार, कुन्ती सिंह, उपासना सिंह, रामजीवन आदि कर्मचारी कार्य मे जुटे रहे।