बिल्थरा रोड के रेलवे स्टेशन – घटिया सामग्री से हो रहा है निर्माण, किया जाँच की मांग.
बलिया : बिल्थरा रोड वाराणसी रेल मंडल के ए श्रेणी के तहत आदर्श रेलवे स्टेशन के रूप में घोषित बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म विस्तारीकरण की बुनियाद घटिया सामग्री से खड़ी की जा रही है। इसमें घटिया ईंट व सफेद बालू का बेरोकटोक इस्तेमाल किया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे के रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य देवेंद्र गुप्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रेलवे जीएम गोरखपुर से जल्द ही उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
उन्होंने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म विस्तारीकरण के निर्माण में हो रही देरी पर भी ¨चता जताई है। कहा है कि संबंधित कार्यदायी संस्था एवं जेई की लापरवाही के कारण निर्माण में मानक की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। श्री गुप्त ने रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण व अनेक मूलभूत सुविधाओं की बढ़ती व्यवस्था को भी रेलवे के उच्चस्तरीय टीम की निगरानी में कार्य कराने की मांग की।