बुन्देलखण्ड स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट – दिव्या और अनुष्का यादव के बीच होगा फ़ाइनल मुकाबला
उरई. इन्दिरा स्टेडियम में खेले जा रहे बुन्देलखण्ड स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज तीसरे दिन बहुत ही रोमांचक मैच खेले गए।आज लगभग 45 मैच हुए। औरेया, झांसी, ललितपुर, बांदा, हमीरपुर के खिलाडी जोर आजमाइश करते हुए आगे के चक्र में प्रवेश करते गये। झांसी की अनुष्का यादव जो स्टेट भी खेली हुई है अपने मिक्स डबल पार्टनर करन श्रीवास्तव के साथ फाइनल में पहुंच गई, उनका मुकाबला दिव्या यादव झांसी और पार्टनर से होगा।
सिंगल महिला फाइनल कल मंगलवार को दिव्या यादव और अनुष्का यादव के बीच मुख्य अतिथि के सामने खेला जाएगा।जूनियर बालिका सिंगल में फाइनल में बांदा की अंतरा गुप्ता ने उरई की आद्या अमित शर्मा को हराया। जूनियर बालिका डबल में बांदा की और अनुपमा गुप्ता की जोडी ने फाइनल में आद्या अमित शर्मा और विद्या अमित शर्मा की जोडी को हराया।सीनियर डबल्स वेटरन्स और जितेंद्र चौरसिया झाँसी ने औरेया के शानदार खिलाडी नीरज चौधरी और पार्टनर की जोडी को शिकस्त दी।
उरई के नाम केवल एक खिताब रहा जो औरेया के नीरज चौधरी को हराकर फाइनल में अमित शर्मा ने जीता । ओपन सिंगल और डबल्स सिंगल के फाइनल। जिला बैडमिंटन क्लब की पूरी कार्यकारिणी बेहद सधे हुए अंदाज में सफल आयोजन में लगी रहीं। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कृष्ण मोहन और संरक्षक मंडल के सदस्यों संजय सिंह ,राजा राम गुर्जर, सुग्रीव पाण्डेय के निर्देशन में अध्यक्ष अमित शर्मा और महासचिव जितेन्द्र त्रिपाठी जीतू जी, उपाध्यक्ष प्रभात कोषाध्यक्ष सुनील राजपूत संयुक्त सचिव देवेन्द्र निरंजन, विधि सलाहकार राजेश शर्मा, अनिल दिवाकर, अनिल निरंजन, अवधेश कनकने , अजीत झा, श्रषि गर्ग, पलक नायक, डॉ मनोज दीवालिया, मनोज गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे.