मऊ में महिला वर्ग की खिलाड़ियों ने जनपद का बढाया गौरव, शारदा नारायन क्रिकेट मैच का आज हुआ सम्मापन

स्टेडियम पहुच कर डीएम व एसपी ने खिलाड़ियों को दिया ट्रॉफी

संजय ठाकुर

मऊ।। आज डॉ भीम राव स्टेडियम मऊ में शारदा नारायन गोल्ड कप इनामी प्रतियोगिता महिला व पुरूष वर्ग का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें पहला फाइन मुकाबला बालक वर्ग में बी0डी0ए0 बुलंदशहर व डी0सी0ए0 मऊ के बीच खेला गया। मैच में टॉस मऊ टीम ने जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया व निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाये जिसमें विनय कुमार ने 34 रन व आदित्य नारायन ने 36 रन का योगदान दिया।

बी0डी0ए0 बुलंदशहर की तरफ से ताबिस ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। जवाब में उतरी बी0डी0ए0 बुलंदशहर की पूरी टीम 109 रन ही बना सकी। डी0सी0ए0 मऊ की तरफ से विनय कुमार ने 3 ओवरों में 18 रन देकर 3 विकेट झटके व शुभम ने 3 ओवरो में 9 रन देकर 2 विकेट हासिल किये।महिला वर्ग में फाइनल मुकाबला शारदा नारायन क्रिकेट एकेडमी व बी0डी0एम0 मेरठ के बीच खेला गया।शारदा नारायन क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया व निर्धारित ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाये। जिसमें काजल ने 17 रन व लक्ष्मी ने 9 रन का योगदान दिया बी0डी0एम0 मेरठ की तरफ से शालिनी ने 2 ओवरों मे 9 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में उतरी बी0डी0एम0 मेरठ की पूरी टीम 46 रन ही बना सकी।

डी0सी0ए0 मऊ की तरफ से विनय कुमार ने 3 ओवरों में 18 रन देकर 3 विकेट झटके व शुभम ने 3 ओवरो में 9 रन देकर 2 विकेट हासिल किये।समापन समारोह के मुख्य अतिथि मऊ जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु व पुलिस अधिक्षक ललित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से विजेता व उपविजेता को कप व नगद पुरस्कार दिया। समारोह की अध्यक्षता जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष डा0 संजय सिंह ने किया।

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि मऊ जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने कहा कि शारदा नारायन वेलफेयर ट्रस्ट का कार्य अत्यन्त सराहनिय है जो इस छोटे से जनपद से बालिकाए खेल में रूचि दिखा रही है मै उनके उज्जवल भविष्य कि कामना करता हूॅ , पुलिस अधिक्षक ललित कुमार सिंह ने कहा कि खेल हमें शारिरीक व मानसिक रूप से सृदृढ बनाता है साथ हम डा0 संजय सिंह को उनके सामाजिक दायित्वो को निभाने के लिए धन्यवाद देते है।

इस अवसर पर बोलते हुए डा0 संजय सिंह ने कहा कि खेल प्रति खेल शारदा नारायन क्रिकेट एकेडमी के महिला वर्ग की खिलाडी के खेल में निखार आ रहा है जो मऊ जनपद के लिए गौरव कि बात है अन्त में डा0 संजय सिंह ने मुख्य अतिथि मऊ जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु व पुलिस अधिक्षक ललित कुमार सिंह का इस समारोह में आने के लिए उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डा0 सुजीत सिंह,एडवोकेट अजीत सिंह जला क्रिकेट संघ के सचिव साबिर खान,क्रिडाधिकारी अतुल कुमार सिंहा,जमिल अहमद, ओमेंन्द्र सिंह,शिवकुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *