सौभाग्य योजना शिविर लगाकर किया गाय निशुल्क विद्युत कनेक्शन
उमेश गुप्ता.
बलिया : प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के गरीब परिवारों को नि:शुल्क तथा ग्रामीण क्षेत्र के गरीबी रेखा के ऊपर के परिवारों को पांच सौ रुपये (बिल के साथ 50 रुपये आसान दस मासिक किस्तों में देय) विद्युत संयोजन निर्गत करने हेतु छह जनवरी को जगह-जगह कैंप का आयोजन किया जाएगा। अधीक्षण अभियंता विद्युत एसके श्रीवास्तव ने बताया है कि विद्युत वितरण खंड प्रथम के उपखंड अधिकारी अभिषेक कुमार गौतम की देखरेख में 33/11 केवी उपकेंद्र टिकदेवरी पर ग्राम कोटवारी, रसड़ा पर उड़ियाजपुर, सराय भारती पर अजीजपुर खड्सरा, चिलकहर पर ग्राम सहदेश का विद्युत संयोजन किया जाएगा। उपखंड अधिकारी अखिलेश कुमार की देखरेख में उपकेंद्र अवाएं बिल्थरारोड पर ग्राम मिश्रौली, रजाईपुर पर मुजही, पशुहारी पर बसहिया का विद्युत संयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार विद्युत वितरण खंड द्वितीय द्वारा उपखंड अधिकारी विकास कुमार सोनी की देखरेख में उपकेंद्र लोक धाम पर कृष्णनगर, बैरिया पर केहरपुर, दुबहड़ पर पिपरा, सोनवानी पर बसुधरपार, जयप्रकाश नगर पर बाबू के डेरा का विद्युत संयोजन किया जाएगा। उपखंड अधिकारी मिथिलेश कुमार की देखरेख में उपकेंद्र सोहांव पर चौरा, टकरसन पर देउली, सुखपुरा पर करमर, रतसड पर हरदिया, फेफना पर बभनौली (गड़वार), चितबड़ागांव पर रामपुर का विद्युत संयोजन किया जाएगा। उपखंड अधिकारी विरेन्द्र कुमार की देखरेख में उपकेंद्र सिकंदरपुर पर चेतन किशोर गौरा मदनपुरा में रामपुर हजिया, करसर में बरवा का, मालदह में उसई का, सलेमपुर में असनवार का, जाम में रघुनाथपुर का विद्युत संयोजन होगा। उपखंड अधिकारी एसपी मिश्रा बांसडीह की देखरेख में उपकेंद्र नगरा पर बछईपुर, बाँसडी पर बड्सरी, मनियर पर गंगापुर, सैदपुरा पर मंगलपुरा, सहतवार पर खरौली तथा रेवती पर छपरा तारिम ग्राम में विद्युत संयोजन किया जाएगा। बताया कि इस अवसर पर संबंधित जेई उपस्थित रहेंगे।