ए.बी.एस.अकादमी द्वारा आयोजित म्यूजिक फेस्टिवल सीजन 2 में बच्चों ने अपनी कलाओ का दिया बेहतर प्रदर्शन
उन्नाव नवाबगंज – शिक्षा का महत्व दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है सरकार इसके लिए सजग हो या न हो किन्तु अभिभावक इसके लिए जरूर सजग होते नज़र आ रहे है। आज ऐसा ही कुछ देखने को मिला नवाबगंज के ए.बी.एस.अकादमी आयोजित म्यूजिक फेस्टिवल सीजन 2 में जहाँ बच्चों ने अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए बहतर प्रदर्शन दिया। इस फेस्टिवल में फैशन शो, सिंगिंग, डांसिंग जैसे अन्य कार्यक्रम रखे गए थे जिसमे नगर के छोटे छोटे बच्चों ने अपनी कलाओं के जरिए न सिर्फ लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर किया बल्कि उनके दिलों में अपने लिए जगह भी बनाई।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष दीलीप लश्करी ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए दो लाइनें भी गाई तथा कार्यक्रम के संचालक अमन राजपूत व जानवी राजपूत को इस बहतर कार्य के लिए शुभकामनाये भी दी। कार्यक्रम में विनर हुए बच्चों में तृषा सविता, सृष्टि सविता, अंशी राजपूत, श्रेजा शर्मा, प्रगति तिवारी पर्व मिश्रा, नवदीप मिश्रा, देवराज सोनी आदि अन्य बच्चे रहे। इस कार्यक्रम में नगर के अन्य कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे जिन्होंने नगर की प्रतिभाओं को निखारने की मुख्य भूमिका निभाई।