अगर होती सर पर छत तो ऐसी दर्दनाक मौत न मरते ये मासूम
कौशाम्बी। जनपद के थाना कोखराज के अंतर्गत तहसील – सिराथू के कड़ा ब्लॉक के गांव -रूपनारायण सैलाबी ( कछार ) में छप्पर में आग लगने से दो मासूम मोहम्मद गुफरान (11 साल) , मोहम्मद वासिफ (7 साल) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। साथ ही साथ बीच बचाव कर रहे मोहम्मद वहीद (45 साल) बुरी तरह झुलस गए। मोहम्मद वहीद दोनों मासूमों की हालत देख अपना मानसिक संतुलन खो बैठे। मोहम्मद वहीद को जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा गया । जहाँ उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मासूमों की दर्दनाक मौत को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि ग्राम प्रधान से मासूमों के ऊपर छत के लिए कई बार निवेदन करने पर भी ग्राम प्रधान ने उनकी बातों पर ध्यान न देते हुए, सांत्वना देकर उनको विदा कर देते थे। आज यही छत न होने के कारण मासूमों को झोपड़ी में रहने के लिए बाध्य होना पड़ा ।
आग लगने से आज उनको दुनियाँ छोड़ने के लिए बाध्य होना पड़ा। इतिहास गवाह है कि सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों के लिए आता है , लेकिन ग्राम प्रधान और कुछ अधिकारियों के कारण इन योजनाओं का लाभ गरीबो तक बहुत ही कम पहुँचता है। और शासन डंका पिटती रहती है, कि गरीबों को लाभान्वित किया गया। अगर एक गरीब परिवार शासन से लाभान्वित होता, तो शायद दो मासूमों की जान बच सकती थी।
मौके पर पहुँचे एस. डी. एम. सिराथू ने बी. डी. यो. से बात कर 4 – 4 लाख रुपये आर्थिक सहायता व मकान की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। मौके पर कौशाम्बी एस. पी. प्रदीप कुमार गुप्ता, एडीसनल एस. पी, थाना इंचार्ज कोखराज- राकेश कुमार चौरसिया , सेकंड एस. आई.- कोखराज रामआसरे सरोज अपने दल – बल के साथ मौजूद रहे।