नगर में बढती चोरी की घटनाओ पर व्यापारी वर्ग खफा, हो सकता है कभी भी बड़ा आन्दोलन
रामखिलाड़ी शर्मा
अलीगढ़ खैर नगर में पिछले एक महीने के अंदर कई चोरियों की वारदात हो गईं और वह भी ऐसी जगह जहां पूरी रात्रि पुलिस ड्यूटी देती है लेकिन बार बार शिकायत व तहरीर देने तथा घटनाओं का खुलासा नहीं होने पर व्यापारियों द्वारा धरना प्रदर्शन करने व बाजार बंद करने की चेतावनी देने के बाद भी पुलिस ने अभी तक किसी भी चोरी की घटना का खुलासा नहीं किया जिससे व्यापारी वर्ग में आक्रोश व्याप्त है.
व्यापारियों का कहना है कि हर मर्तबा एक ही रटा हुआ आश्वासन पुलिस द्वारा मिलता है कि अति शीघ्र सभी घटनाओं का खुलासा कर दिया जायेगा व्यापारियों का यह आक्रोश कभी भी लावा बनकर सड़क पर फुट सकता है इस सम्बंध में नगर के व्यापारियों ने एक गोपनीय मीटिंग कर पुलिस उच्चाधिकारियों से मिलकर स्थानीय पुलिस की लापरवाही व सुस्त रवैये की कार्य प्रणाली की शिकायत करने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल का गठन किया है जो स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली की शिकायत दर्ज कराएंगे और यदि अतिशीघ्र कोई सभी घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ तो लखनऊ जाकर डीजीपी से मिलकर अपनी आवाज बुलंद करने का फैसला हुआ.