संगम में शुरू हुई सरस्वती की खोज
कनिष्क गुप्ता.
इलाहाबाद । एक पखवारे से इलाहाबाद और कौशांबी जनपद में सरस्वती समेत अन्य जलधाराओं की खोज में लगी वैज्ञानिकों की टीम शनिवार को संगम तट पहुंची। लगभग छह घंटे की मशक्कत के बाद यहां भूजल डाटा एकत्र किया गया। इस दौरान टीम ने दो चरणों में 190 किलोमीटर क्षेत्रफल का सर्वे किया है।
पहला चरण शनिवार को साढ़े आठ बजे से शुरू किया गया, जबकि दूसरा पौने दो बजे शुरू हुआ। स्काईटेम मशीन से एकत्र किया गया डाटा वैज्ञानिकों द्वारा सुरक्षित कर लिया गया है। इलाहाबाद और कौशांबी जिलों के बारह सौ वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के सर्वे में टीम द्वारा अब तक एक हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का सर्वे किया जा चुका है। हेलीकॉप्टर की मदद से ट्राजियेंट इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सिस्टम से किए गए इस सर्वे में वैज्ञानिकों ने तीन घंटों में कंप्यूटर डाटा तलाश कर उसे सुरक्षित किया। केंद्रीय भूजल बोर्ड के विभागाध्यक्ष डा. एम एन खान के अनुसार लगभग चार सौ किलोमीटर क्षेत्रफल का कार्य शेष रह गया है। सोमवार तक सर्वे कार्य पूरा कर लिया जाएगा।