प्रधानाचार्य के निलंबन काे लेकर कर्मचारियों में आक्रोश
कनिष्क गुप्ता.
इलाहाबाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद ( यूपी बोर्ड) मुख्यालय इलाहाबाद में पिछले दिनों दाे बाबुआे काे पेपर रिसीव करने के बाद पीलीभीत में राजकीय इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा बंधक बनाकर रखने तथा प्रताड़ित करने के विरोध में कर्मचारियों ने सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद श्री मती नीना श्रीवास्तव का घेराव किया था। जिसके बाद सचिव ने सभी कर्मचारियों को आश्वासन दिया था कि राजकीय इंटर कॉलेज पीलीभीत के प्रिंसिपल के विरुद्ध निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी।
इसके लिए सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा लिखित शिकायत शासन काे भेजा गया था। जिसमें ये कहा गया था कि राजकीय इंटर कॉलेज पीलीोभीत श्यामा प्रसाद के विरुद्ध अनुशासित कार्य वाई की जाय। लेकिन इतने दिन बीतने के बाद सचिव एंव शासन द्वारा काेई कार्य वाई नहीं हाेता देख बीते 22 फरवरी काे पूर्व अध्यक्ष और पूर्व महामंत्री द्वारा सभी कर्मचारियों को मिला कर एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें लिखा था कि राजकीय इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल के विरुद्ध अनुशासित करने के लिए सभी कर्मचारियों ने सहमति जताई थी। जिसके फलस्वरूप आज 23 फरवरी शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय में पूर्व अध्यक्ष और पूर्व महामंत्री द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पीलीभीत में बंधक बनाए गए बाबू उर्मिलेश कुमार आैर रमेश कुमार काे न्याय दिलाने की बात कही गई।
सभा में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने अपने वक्तव्य रखते हुए कहा कि अगर सचिव आैर शासन ने हमारे कर्मचारी को इंसाफ दिलाया ताे आगे का परिणाम वह स्वयं देखेगे। सभा के समाप्ति पर पूर्व अध्यक्ष राम शंकर पांडेय ने कहा कि हम आगे की रणनीति 26 फरवरी काे बनाएँगे। इस दौरान सभा में माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं महामंत्री राजू पासी के साथ पूर्व महामंत्री सुरेश प्रसाद,मंगला प्रसाद पांडेय,चंद्र शेखर पांडेय,तनवीर अहमद खान व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे