दो ने लिया नाम वापस तो जाने किसको मिला कौन सा चुनाव निशान
कनिष्क गुप्ता.
इलाहाबाद। फूलपुर लोक सभा उप निर्वाचन 2018 के कार्यक्रम के तहत नाम वापसी के दिन आज दो अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिये जिनमें अपना दल के प्रेम चन्द्र, निर्दलीय में सुशीला सिंह थी।
चुनाव चिन्ह के आवंटन में भाजपा के कौशलेन्द्र सिंह पटेल को कमल, समाजवादी पार्टी के नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल को साइकिल, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के मनीष मिश्रा को हाथ, बहुजन मुक्ति पार्टी के कन्हैया लाल को चारपाई, अम्बेडकर युग पार्टी के कमला प्रसाद को डबल रोटी, राष्ट्रीय बन्धुत्व पार्टी के गणेश जी त्रिपाठी को गैस का चूल्हा, नेशनल डेम्रोक्रेटिव पीपुल्स फ्रंट के डी डी गुप्ता को प्रैशर कुकर, परिवर्तन समाज पार्टी के पत्रकार रईस अहमद खान को आटोरिक्शा, लोहिया संयुक्त समाजवादी पार्टी के रमेश कुमार को टैक्टर चलाता किसान, प्रगतिशील समाज पार्टी के वरूण देव पाल को हेलमेट, भारतीय कामगार पार्टी के शमशेर बहादुर पटेल को कप और प्लेट, भारतीय संगम पार्टी के सुधा पटेल को बल्ला, भारतीय किसान सेना लोकतांत्रिक के सुरेश चन्द्र उपाध्याय को डीजल पम्प चुनाव चिन्ह दिया गया।
निर्दलीय अभ्यर्थियो मे अतीक अहमद को टेलीविजन, अशोक कुमार को बैटरी टार्च, डा नीरज को गैस सिलेण्डर, डा रमेश प्रकाश वर्मा को बाल्टी, राजेन्द्र प्रसाद को ट्रक, राजेश यादव को टेलीफोन, राम मनोहर सिंह को छडी, सर्वेश को एअरकंडीश्नर तथा हसन एखलाक उर्फ रिजवान रीवाँ को कांच का गिलास चिन्ह का आवंटन किया गया है।