विजय मिश्र मामले में मोदी-योगी से मिलेंगी अभिलाषा
कानिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : मंच पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से निकटता दिखाने वाले विधायक विजय मिश्र के खिलाफ महापौर अभिलाषा गुप्ता का तेवर तल्ख है। वह उनकी आपराधिक छवि का हवाला देते हुए जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगी। वह विजय मिश्र के आपराधिक प्रवृत्ति का हवाला देकर मोदी, योगी एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर अपना विरोध दर्ज करा चुकी हैं।
सात फरवरी को परेड ग्राउंड में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा आयोजित लोकार्पण, शिलान्यास व शुभारंभ समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। आमंत्रण कार्ड में प्रदेश सरकार में मंत्री एवं अभिलाषा के पति नंदगोपाल गुप्त ‘नंदी’ पर जानलेवा हमले में आरोपी विधायक विजय मिश्र का नाम भी छपा था। जबकि महापौर अभिलाषा गुप्ता का नाम कार्ड से नदारत था। इससे नाराज होकर उन्होंने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया। वहीं विजय मिश्र ने समारोह में शामिल होकर मंत्री नितिन गडकरी को रुद्राक्ष का शिवलिंग देकर पांव छुआ, साथ ही उनसे बात भी करते नजर आए।
अभिलाषा को यह नागवार लगी, उन्होंने सरकार व संगठन से विजय मिश्र के समारोह में शामिल होने की जांच कराने की मांग की। कहा कि विजय मिश्र के ऊपर 60 से अधिक केस चल रहे हैं। घर सीज है और कुर्की का आदेश जारी हो चुका है। ऐसे विवादित व्यक्ति को मंच पर बुलाना अनुचित है। इससे पार्टी की छवि खराब हो रही है। कहा कि पत्र पर उचित कार्रवाई न हुई तो वह प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखेंगी।