गैरो पर करम अपनों पर सितम ? खुद के गाव का नहीं बना पाये दुसरे गाव का बना दिया इन साहब ने राशनकार्ड
यशपाल सिंह
निजामाबाद तहसील क्षेत्र के मैनपारपुर गांव के ग्रामीणों ने कोटेदार और सेक्रेटरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने इन पर आरोप लगाया है कि वे गांव के पात्रों को छोड़ कर दूसरे गांव के लोगों का राशनकार्ड बना दिए हैं। वहीं गांव के लोग राशन नहीं मिलने से परेशान है।
सेक्रेटरी व कोटेदार द्वारा राशनकार्ड की जो पात्रता सूची जारी जारी की गई उससे गांव के लोग आक्रोशित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सूची में गांव के पात्र लोगों का नाम नहीं है। वहीं पड़ोस के गांव के लोगों का नाम मैनपारपुर गांव के पात्रता सूची में शामिल कर लिया गया है। गांव के लोग जहां राशन नहीं मिलने से परेशान है तो वहीं गांव का कोटेदार व सेक्रेटरी पड़ोस के गांव के लोगों को राशन उपलब्ध करा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जारी सूची में गांव के रामप्यारी, हकीमुद्दीन, सुफियान, एहसान, बदरूद्दीन समेत तमाम पात्र लोगों का नाम निकाल दिया गया है। यह सब कवायद सुविधा शुल्क नहीं देने के चलते की गई है।
वहीं इस बारे में सेक्रेटरी अभिमन्यू यादव का कहना था कि गांव की पात्रता सूची में पड़ोस के गांव के लोगों का नाम शामिल होने के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। 31 जुलाई को ही उसने सूची ब्लाक पर जमा कर दिया। गड़बड़ी कहां से हुई है यह वह नहीं बता सकते हैं। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने जांच कर कार्रवाई की मांग उठाई