सीएम सामूहिक विवाह योजना में 501 जोड़ा शादी हुआ
यशपाल सिंह
आजमगढ़. प्रदेश सरकार ने गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले सभी वर्ग के जरुरतमंदों, निराश्रित, निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्या, विधवा, परित्यक्ता व तलाकशुदा महिलाओं के विवाह के लिए शादी अनुदान योजना लागू की है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
योजना के अंतर्गत गोवर्धन जनकल्याण सेवा समिति उर्दिहा द्वारा चार मार्च को 501 जोड़ा शादी प्रस्तावित की गई है। कोई भी इच्छुक लाभार्थी अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र के अलग-अलग खंड विकास अधिकारी, नगर पालिका, नगर पंचायत कार्यालय में आवश्यक संलंग्नकों सहित जमाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।