आम बजट किसान विरोधी व निराशाजनक : अकबर नबी इदरीसी
अज़ीम कुरैशी.
बिजनौर. पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विधानसभा नंबर 1 जिला सचिव समाजवादी पार्टी जिला बिजनौर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार का आम बजट व्यापारी व किसान विरोधी है। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू न करना उसकी किसान विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि बजट में किसानों को उनकी लागत का मूल्य देने का तब तक कोई लाभ नहीं होगा, जब तक ग्रामीण क्षेत्रों में कोल्ड स्टोरेज की स्थापना नहीं होगी।
अकबर नबी इदरीसी ने आज केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा संसद में पेश किए गए बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने एक देश एक कर की नीति को दरकिनार कर डीजल व पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में नहीं लाया गया बल्कि पेट्रोल व डीजल में दो रूपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी कम कर किसानों व आम जनता को छलने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सत्ता में आने से पहले भाजपा ने अपन चुनाव घोषणा पत्र में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का वायदा किया था, परंतु आम बजट में उसका कोई जिक्र नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कोल्ड स्टारेज की स्थापना करानी चाहिए थी, क्योंकि भंडारण की कमी के चलते किसान अपनी फसलों को कम मूल्य पर बेचने को मजबूर हैं। केंद्र सरकार ने आम बजट में गरीब, मजदूर व किसानों के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है जिसका खामियाजा केंद्र सरकार को लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा