स्वच्छता अभियान के लिये किया गया ग्रामीणों को जागरूक
बलिया। विकास खण्ड गड़वार के ग्राम सभा दामोदरपुर मे समुदाय संचालीत संपूण स्वच्छता अभियान ( सीएलटीएस विभाग ) द्रारा स्वच्छ भारत मिशन के तरफ के तरफ से पाँच दिवसीय कायॅक्रम का आयोजन किया गया हैा 17 फरवरी 21 फरवरी तक चलने वाला अभीयान के तरफ सोमवार को ग्रामीण को जागरुक किया गया घर घर घूमकर टीम ग्रामीणों को शौचालय का प्रयोग करने के साथ ही बाहर गंदगी न फैलाने का अपील कर रही है वक्त़ोअो ने कहा स्वच्छता ही हमारा मूल मंत्र होना चााहिए हम अपने आस पास न तो गंदगी न करे अौर न ही किसी अन्य को ऐसा न करने दे लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करे टिम नम्बर 17 टिम लीडर राकेश रंजन श्रीवास्तव अनिल सिंह उमेश सिंह यमुना देवी प्रधान मुनी देवी बीडीसी मोबिन अन्सारी अध्यापक धमेन्द्र जी शिवाशंकर प्रसाद विजय जी विकास खण्ड के ग्राम सभा दामोदरपुर मे स्वच्छता दिवस मना ऐ गऐ 19.2.2018. को प्रधानाद्यापक धर्मेन्द्र उपाध्याय के देख रेख में रैली का आयोजन किया गया