बलिया के लोगो के लिए खुशखबरी! अब जिले मे ही बनवा सकेगें पासपोर्ट
अंजनी राय.
बलिया।। लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए वाराणसी से लेकर लखनऊ तक का चक्कर काटना पड़ता था। इसको लेकर लोगों को काफी परेशानी व आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता था। सांसद भरत सिंह की पहल पर सरकार ने मुख्य डाकघर में पासपोर्ट कार्यालय बनवाने की व्यवस्था जल्द ही बहाल हो होगी। सांसद ने सार्थक पहल करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलकर पासपोर्ट कार्यालय खोलने की सिफारिश की थी। इस पर उन्होंने तत्काल मोहर लगा दी। इसके बाद डाकघर में पासपोर्ट केंद्र खोला जाएगा। विदेश मंत्री के निर्देशानुसार क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ ने पासपोर्ट आवेदकों को सुविधा यह सुविधा 26 फरवरी को सांसद भरत सिंह के हाथों इसका उद्घाटन होगा। सांसद ने बताया कि इस सुविधा से युवाओं संग आम जनता को काफी राहत मिलेगी।