भागलपुर के भोलानाथ पुल के निर्माण की बाधाएं दूर हुई : मुख्यमंत्री नीतीश

गोपाल जी,

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि बिहार के सभी जिलों में ऑनलाइन म्यूटेशन पर काम चल रहा है। अप्रैल तक सभी अंचलों में ऑनलाइन म्यूटेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि समय सीमा के अंदर प्रक्रिया शुरू की जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रों को वाई-फाई की सुविधा में बाधा न आए, इसके लिए सरकार राशि देगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विक्रमशिला पुल के सामानांतर अब फोरलेन पुल का निर्माण कराया जाएगा। इस संबंध में केन्द्र सरकार से बात हुई है। इसे बनाने की दिशा में काम चल रहा है। इससे पहले विक्रमशिला पुल के सामानांतर टू लेन पुल बनाने का डीपीआर बनाया जा रहा था।

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को डीआरडीए में भागलपुर और बांका जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की। दो घंटे 17 मिनट तक चली बैठक में विकास से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा के दौरान विधायकों ने भी स्थानीय समस्याओं को सीएम के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि भोलानाथ पुल के निर्माण की सारी बाधाएं दूर कर ली गयी हैं। रेलवे से एनओसी मिल चुका है। डीपीआर बनाया जा रहा है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पुल बनने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विक्रमशिला केंद्रीय विवि की स्थापना के लिए पांच सौ एकड़ जमीन का तीन प्रस्ताव गया है। सरकार चाहती है कि कम जमीन में ही विवि की स्थापना हो जाए। इसके लिए केन्द्र से पांच सौ करोड़ रुपए मिला है। सीएम ने जिले के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे स्थानीय लोगों से बात कर जमीन अधिग्रहण की समस्या को दूर करें।

मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन के लिए जमीन अधिग्रहण में तेजी लाएं

सीएम ने ग्रीनफील्ड मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन के लिए जमीन अधिग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया। अधिग्रहण के लिए ली जाने वाली जमीन के सत्यापन के लिए एक अतिरिक्त अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश डीएम को दिया। बताया गया कि एनएचएआई का कार्यालय मुंगेर में खुल गया है। प्रथम चरण में मुंगेर से सुल्तानगंज के बीच जमीन अधिग्रहण किया जाएगा। इसके बाद भागलपुर जिले में काम शुरू होगा।

गंगा पंप नहर परियोजना का उद्घाटन 15 को

मुख्यमंत्री ने बटेश्वर गंगा पंप नहर परियोजना का निरीक्षण कर ट्रायल कराने का निर्देश डीएम को दिया। उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो वह 15 को उद्घाटन करने आएंगे। सीएम ने सात निश्चय सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की।
शहरी क्षेत्र में तीन दिन अंचल कार्यालय
बैठक में मौजूद जनप्रतितिनिधियों ने कहा कि शहरी क्षेत्र का अंचल और प्रखंड कार्यालय जगदीशपुर में रहने से काम करवाने में काफी परेशानी हो रही है। इस पर सीएम ने कहा कि शहरी क्षेत्र में सप्ताह में तीन दिन अंचल और प्रखंड का कैंप कार्यालय खोला जाएगा। इसके लिए जगह तलाशने का निर्देश प्रशासन को दिया। सीएम ने कहा कि स्थायी अंचल और प्रखंड कार्यालय खोलने पर विचार किया जाएगा।
वाई-फाई को लेकर छात्रों को करें जागरूक
उधर, पूर्णिया में समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रों को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने में आ रही बिजली की समस्या को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में इंटरनल बिजली की स्थिति ठीक करने के लिए यदि जरूरत हो तो इसके लिए राज्य सरकार राशि ग्रांट करेगी, ताकि कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में वाई-फाई की सेवा में बाधा न आए। सीएम ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि वाई-फाई को लेकर वे कॉलेजों में छात्रों के बीच जागरूकता भी पैदा करें। बैठक में पूर्णिया, अररिया, कटिहार व किशनगंज जिले में सात निश्चय व अन्य विकासात्मक कार्यों की जिलावार अद्यतन रिपोर्ट व उनमें आ रही समस्याओं के समाधान पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *