जिले में कायम साम्प्रदायिक सौहार्द और परस्पर सहयोग की परम्परा को बनाये रखने हेतु जिला प्रशासन तैयार है – डीएम बिजनौर

अज़ीम कुरैशी.

बिजनौर. जिलाधिकारी अटल कुमार राॅय ने होली त्यौहार को पूर्ण रूप से शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए संकल्प करते हुए कहा कि जिले में कायम साम्प्रदायिक सौहार्द और परस्पर सहयोग की परम्परा को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार और कटिबद्व है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि जिले के शांतिपूर्ण एवं साम्प्रदायिक सौहार्द के वातावरण को दूषित करने वाले अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा और उपद्रव का प्रयास करने वालों के खिलाफ़ कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

उन्होनंे सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि त्यौहार पंजिका के अनुसार ही होली के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम सम्पन्न करायें और किसी भी अवस्था में नई परम्परा ने होने दें। उन्होंने पुलिस को यह भी निर्देश दिये कि होली का रंग जुमा के दिन खेला जाएगा, इसलिए स्थिति पर कड़ी नज़र रखें कि कोई भी व्यक्ति किसी भी धार्मिक, निजी अथ्वा सार्वजनिक स्थल पर रंग न डालने पाए। उन्होनंे सभी जिलावासियों से होली का त्यौहार पूर्व की भांति पूर्ण शांति और सम्पद्रायिक सौहार्द के वातावरण में मनाने का आहवान किया। बिजनौर 25 फ़रवरी,2018ः- जिलाधिकारी अटल कुमार राॅय ने होली त्यौहार को पूर्ण रूप से शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए संकल्प करते हुए कहा कि जिले में कायम साम्प्रदायिक सौहार्द और परस्पर सहयोग की परम्परा को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार और कटिबद्व है।

उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि जिले के शांतिपूर्ण एवं साम्प्रदायिक सौहार्द के वातावरण को दूषित करने वाले अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा और उपद्रव का प्रयास करने वालों के खिलाफ़ कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उन्होनंे सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि त्यौहार पंजिका के अनुसार ही होली के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम सम्पन्न करायें और किसी भी अवस्था में नई परम्परा ने होने दें। उन्होंने पुलिस को यह भी निर्देश दिये कि होली का रंग जुमा के दिन खेला जाएगा, इसलिए स्थिति पर कड़ी नज़र रखें कि कोई भी व्यक्ति किसी भी धार्मिक, निजी अथ्वा सार्वजनिक स्थल पर रंग न डालने पाए। उन्होनंे सभी जिलावासियों से होली का त्यौहार पूर्व की भांति पूर्ण शांति और सम्पद्रायिक सौहार्द के वातावरण में मनाने का आहवान किया।

जिलाधिकारी श्री राॅय आज पूर्वाहन में विकास भवन के सभागार में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रहे थे। उन्होनंे कहा कि होली एक पावन पर्व है, जो असत्य पर सत्य की जीत का जश्न मनाने क लिए आयोजित की जाती है। उन्होनंे कहा कि इसकी पवित्रता को बनाए रखना हम सब का धर्म और दायित्व है और यह पवित्रता तभी बनी रह सकती है, जब पूर्ण शांति और गरिमा की भावना के साथ उसको मनाया जाए, न तो किसी पर जबरदस्ती रंग डाला जाए और न ही किसी की भावना को ठेस पहुंचाई जाए। उन्होंने सभी अधिशासी नगर पालिका एंव पंचायत को निर्देश दिये कि होली के दिन विशेष सफाई व्यवस्था रखें, मार्गाे पर ईट पत्थरों तुरन्त हटा दें और सड़कों पर स्थापित प्रकाश बिन्दुओं का पूर्व में ही ठीक करा लें। उन्होंने लोनिवि के अधिकारी को निर्देश दिये कि होली से पूर्व सडकों की अपेक्षित मरम्मत कार्य कराना सुनिश्चित करे।

उन्होनंे मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि सभी प्राथमिक एंव सामुदायिक अस्पतालों में चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित रखें तथा 108 एम्बुलेंस को भी आवश्यकता पड़ने पर आपाल सेवा को प्राथमिक उपचार दवाओं एंव सामग्री से लैस रखते हुए तैयार रखें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रभाकर ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रों में अमन कमेटी की बैठकों का आयोजन करें और कड़े निर्देश दें कि होली के पावन पर किसी भी प्रकार का उपद्रव पैदा करने एवं साम्प्रदायिक सौहार्द के वातावरण को दूषित करने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें और आवश्यकतानुसार मुचलका पबंदी की कार्यवाही अमल मंे लाऐं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि होेेलीे सहित किसी भी त्यौहार पर किसी भी नई परम्परा का आयोजन न होने दें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 इंन्द्रमणि त्रिपाठी, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट इन्द्रजीत सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकाीर सदर, सीओ पुलिस, सभी थानाध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *