यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, जरूर रखें इन बातों का खयाल
अंजनी राय.
लखनऊ ।। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कड़ी निगरानी के बीच मंगलवार से शुरू होंगी। 10वीं में 3655691 (2143387 बालक व 1512304 बालिका) और 12वीं में 2981327 (1674124 बालक व 1307203 बालिका) परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 8549 सेंटर बनाये गये हैं। केंद्र निर्धारण पहली बार ऑनलाइन होने के कारण केंद्रों की संख्या पिछले साल की तुलना में 2866 कम हुई है।
मंगलवार को सुबह 7.30 से 10.45 बजे की पहली पाली में हाईस्कूल गृह विज्ञान और इंटर हिन्दी प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी। 2 से 5.15 बजे की दूसरी पाली में इंटर का सामान्य हिन्दी प्रथम प्रश्नपत्र का पेपर होना है। हाईस्कूल की परीक्षा 14 कार्य दिवसों में 22 फरवरी तक और इंटर की परीक्षा 26 कार्य दिवसों में 12 मार्च तक कराई जाएगी। प्रत्येक सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट केंद्र पर शांतिपूर्ण एवं शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे।
18 मंडलों में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया है। छात्र-छात्राओं की सहूलियत के लिए इस बार भी बोर्ड ने प्रवेश पत्र पर टाइम टेबल प्रकाशित कराया है। इससे जानकारी के अभाव में परीक्षा छूटने की गुंजाइश नहीं रहेगी। सचिव नीना श्रीवास्तव ने सोमवार को मंडल और जिले के अफसरों को फोन कर तैयारियों का जायजा लिया और नकल करवाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव के निर्देश-
-अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सशस्त्र बल और आवश्यकतानुसार एसटीएफ तैनात कर नकलविहीन परीक्षा कराएं
-जनपद में निर्धारित संवेदनशील/अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक आवश्यक समझें तो उसकी निगरानी एलआईयू से कराएं
-परीक्षा केंद्र के बाहर से कराई जाने वाली नकल की रोकथाम के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट उत्तरदायी होंगे, वे स्थानीय पुलिस के सहयोग से काम करेंगे
-परीक्षा केंद्र पर नियुक्त कक्ष निरीक्षक पहचान पत्र सहित आधार कार्ड के साथ ड्यूटी करेंगे
-परीक्षा केंद्र के बाहर समाज विरोधी तत्वों या बाहरी लोगों को एकत्र न होने देने के लिए जिला प्रशासन धारा-144 लागू करने के साथ ही सभी उपाय करे
-परीक्षा केंद्र के आस-पास ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा, एक सेक्टर में 10 से 12 परीक्षा केंद्र होंगे
-परीक्षा केंद्रों के औचक निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरा के प्रभावी रूप से कार्य करने की जांच अवश्य की जाएगी
50 जिलों में कोडेड कॉपियों पर होगी परीक्षा-
सादी उत्तरपुस्तिकाओं की हेराफेरी व इनके अनुचित ढंग से प्रयोग किए जाने की संभावना को देखते हुए इस बार प्रदेश के 50 संवेदनशील जिलों में क्रमांकित उत्तर पुस्तिकाओं (कोडेड कॉपी) पर परीक्षा कराई जाएगी। इन जिलों में अलीगढ़, आगरा, मथुरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, कासगंज, शाहजहांपुर, बदायूं, मुरादाबाद, संभल, इलाहाबाद, आजमगढ़, देवरिया, बलिया, सिद्धार्थ नगर, कुशीनगर, मेरठ, बाराबंकी, इटावा, औरैया, कौशाम्बी, हरदोई, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जौनपुर, गोंडा, अंबेडकरनगर, गाजियाबाद, बागपत, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, जालौन, बांदा, महाराजगंज, फतेहपुर, चित्रकूट, गाजीपुर, सुल्तानपुर, भदोही, संत कबीरनगर, बरेली, जेपी नगर, बिजनौर, उन्नाव, फैजाबाद, बहराइच, बस्ती और मऊ शामिल हैं।
पहले दिन आधे घंटे पहले मिलेगा प्रवेश-
बोर्ड परीक्षा के पहले दिन परीक्षार्थियों को आधे घंटे पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। उसके बाद प्रत्येक दिन परीक्षा से 15 मिनट पहले प्रवेश मिलेगा। बोर्ड ने केन्द्र व्यवस्थापकों को भेजे दिशा-निर्देश में स्पष्ट कहा है कि परीक्षार्थियों को 30 मिनट पहले केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जाए ताकि वे अपनी सीट तक समय रहते पहुंच सके। परीक्षार्थियों को भी सलाह दी गयी है कि वे अपनी सीट पर बैठने से पहले आसपास चिट वगैरह को ठीक तरह से चेक कर लें और अवांछित चिट या कागज का कोई टुकड़ा मिलता है तो उसे कक्ष निरीक्षक को सौंप दें।
बोर्ड परीक्षार्थियों को हिदायत-
1. परीक्षार्थियों को उत्तरपुस्तिका पर लाल स्याही से नहीं लिखना चाहिए।
2. बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र के साथ कक्षा 9 और 11 का रजिस्ट्रेशन कार्ड भी लाना आवश्यक है।
3. उत्तरपुस्तिका के प्रथम तथा अंतिम आवरण पृष्ठ पर छपे निर्देशों को पढ़कर आवश्यक प्रविष्टियां ध्यानपूर्वक लिखें।
4. प्रश्न पत्र मिलते ही उसके शीर्षक को ध्यानपूर्वक पढ़कर यह देख लेना चाहिए कि उन्हें ठीक पेपर मिला है।
5. परीक्षा कक्ष में प्रश्न-पत्र बंटने से पहले अपनी डेस्क की तलाशी ले लें। यदि कोई किताब या कागज मिले तो उसे बाहर भिजवा दें।
6. परीक्षार्थी को प्रश्न-पत्र पर कुछ नहीं लिखना चाहिए। जो भी रफ कार्य करना है वो उत्तरपुस्तिका पर ही करें।
24 घंटे काम करेगी बोर्ड की हेल्पलाइन-
यूपी बोर्ड ने परीक्षा के लिए हेल्पलाइन बनाई है जो 24 घंटे काम करेगी। यदि किसी प्रकार की समस्या या शिकायत हो तो 0532-2622767, 2623182 और 2623139 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।
इस सत्र में स्कूलों में सबसे कम हुई पढ़ाई-
मंगलवार से शुरू हो रही 2017-18 सत्र की परीक्षा के लिए सबसे कम पढ़ाई हुई। पिछले साल विधानसभा चुनाव के कारण परीक्षा 16 मार्च से शुरू हुई थी। जिसकी वजह से नया सत्र जुलाई 2017 से शुरू हो सका। पूरे जुलाई प्रवेश की आपाधापी और दूसरी औपचारिकताओं में निकल गया। अगस्त से जनवरी तक छह महीने के दौरान काफी समय त्योहार, रविवार व अन्य कारणों से स्कूल बंद रहे। इस लिहाज से पढ़ाई बहुत कम हो सकी।
आठ जेलों में 202 कैदी देंगे बोर्ड परीक्षा-
बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश की आठ जेलों को भी केन्द्र बनाया गया है। जेल में बने केन्द्रों में इस साल 202 कैदी परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें से हाईस्कूल के 107 और इंटर के लिए 95 कैदियों ने पंजीकरण कराया है। बोर्ड ने फिरोजाबाद, गाजियाबाद, बांदा व गोरखपुर की जिला जेलों और बरेली, फर्रुखाबाद, लखनऊ व वाराणसी की केन्द्रीय जेल को परीक्षा के लिए सेंटर बनाया है। इन केन्द्रों के आसपास की जेलों में निरुद्ध बंदी यहीं परीक्षा देंगे। यूपी बोर्ड की ओर से जेल प्रशासन को उत्तरपुस्तिका और प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षा कराने की जिम्मेदारी जेल प्रशासन की होगी।
प्रदेशभर के 25896 स्कूलों के बच्चे होंगे शामिल-
10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में 25896 स्कूलों के बच्चे सम्मिलित होंगे। इनमें 2152 राजकीय, 4535 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय और 19209 वित्तविहीन स्कूल हैं। कुल 25896 स्कूलों में से इंटर स्तर के 15991 और केवल हाईस्कूल स्तर के 9905 स्कूल हैं।